नोएडा, एजेंसी। नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट तथा अश्लील हरकत करने का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती है।
सेक्टर 39 थाने के प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 50 स्थित मेघदूतम अपार्टमेंट में रहने वाले उसके पति युवराज बेरी, ससुर कुलदीप बेरी, रंजना बेरी, प्रियंका सूद ने दहेज के लिए उसका उत्पीड़न किया तथा उसके साथ मारपीट भी की।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अधिकारी मे बताया कि महिला ने शिकायत में कहा है कि उसके ससुर कुलदीप बेरी उसके साथ कई बार अश्लील हरकत कर चुके हैं। महिला का कहना है कि जब वह घर पर अकेली रहती है तो उसका ससुर उसके साथ अश्लील हरकत करता है और उसके सामने ही मोबाइल फोन पर अश्लील फिल्में देखता है।