हमीरपुर. यूपी के हमीरपुर जिले में सरकारी सिस्टम की पोल खोलती तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है. हमीरपुर में एक महिला शौचालय में रहने को मजबूर है. महिला के पास अपना खुद का आशियाना नहीं है तो उन्होंने शौचालय को ही अपना ठिकाना बना लिया. बुजुर्ग महिला पिछले कई सालों से शौचालय में ही रह रही हैं. सूचना के बाद हरकत में आया जिला प्रशासन महिला की मदद की बात कह रहा है.


8 साल पहले हुई थी पति की मौत, संतान भी नहीं
ये मामला है हमीरपुर जिले में सुमेरपुर ब्लाक के धुंधपुर गांव का. 50 वर्षीय पार्वती देवी के पति की 8 साल पहले मौत हो गई थी. विधवा पार्वती की कोई संतान भी नहीं है. कई साल पहले बारिश में उनका कच्चा मकान गिर गया था, तब से शौचालय में ही रह रही हैं. अब यह शौचालय ही उनका आशियाना है. पार्वती का कहना है कि उनको किसी भी तरह की सरकारी सहायता नहीं मिली है. मजबूरन शौचालय में रहना पड़ रहा है.


हरकत में आया जिला प्रशासन
वहीं महिला के शौचालय में रहने की सूचना पर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. जिला प्रशासन ने महिला की हर संभव मदद करने का वादा किया है. महिला को आवास, विधवा पेंशन समेत राशन कार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा.


ये भी पढ़ें:



Hamirpur: वृद्ध महिला ने मजबूरी में शौचालय को बनाया घर| Mudde Ki Baat