नाले में मिला महिला का शव, मोबाइल फोन पर मृतका से 1265 बार हुई थी बात, हिरासत में आरोपी
गोरखपुर में एक महिला की लाश नाले से मिली है. जांच पड़ताल में पता चला है कि महिला की गला घोंट कर हत्या की गई थी. वहीं, पुलिस को जांच में कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है.
गोरखपुर: गोरखपुर के ग्रामीण इलाके बांसगांव में 18 जनवरी को नाले में महिला की गला दबाकर हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ. महिला का शव पड़ा होने की सूचना पर वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. मृतका की पहचान उसके पति और भाई की ओर से करने के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने पति की तहरीर पर एक नामजद आरोपी को हिरासत में लिया है. आरोपी युवक की महिला से छह महीने में 1265 बार मोबाइल पर बात हुई थी. नशे में धुत होने की वजह से उससे पुलिस पूछताछ नहीं कर पाई है. पुलिस ने आरोपी के भाई को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
मुकदमा दर्ज किया गया
गोरखपुर के एसपी साउथ एके सिंह ने बताया कि बांसगांव थानाक्षेत्र के एक नाले में एक महिला का शव बरामद हुआ. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई. शव भुसवल गांव के रहने वाले जितेन्द्र की पत्नी राजकुमारी देवी के रूप में हुई. प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने पति जितेन्द्र की तहरीर पर आईपीसी की धारा 302, 354, 3(2)(V), 3(1)(w) एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया.
आरोपी को हिरासत में लिया
पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपी बांसगांव थानक्षेत्र के भुसवल खुर्द के रहने वाले मुकेश गुप्ता हिरासत में ले लिया. पुलिस ने आरोपी के सगे भाई प्रदुम्न गुप्ता को भी पूछताछ हेतु पुलिस हिरासत में लिया है. इलेक्ट्रानिक सर्विलांस और अन्य सूत्रों, आरोपी से पूछताछ कर पूरे घटना क्रम की जानकारी की जा रही है. इसके आधार पर आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी.
छह महीने में 1265 बार बातचीत
इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से पता चला है कि पिछले 6 महीने में मृतका और आरोपी के बीच 1265 बार टेलीफोनिक वार्ता हुई है. यह नम्बर बन्द होने के बाद पिछले पांच दिन में दो नये नम्बरों से 78 बार वार्ता हुई है. सुबह 7.24 बजे और 8.11 बजे आरोपी और मृतका के बीच आपस में क्रमशः 395 सेकेण्ड और 201 सेकेण्ड टेलीफोनिक वार्ता हुई है. गहराई से छानबीन और विवेचना की जा रही है.
ये भी पढ़ें.
यूपी सरकार का बड़ा फैसला, दूसरे राज्यों से पक्षियों के आयात पर लगी रोक हटाई