Taj Mahal: ताज महल में कांवड़ चढ़ाने पहुंची महिला, कहा- 'भगवान भोलेनाथ ने दिया सपना'
UP News: आगरा ताज महल को तेजोमहल मानकर एक महिला कांवड़ चढ़ाने के लिए पहुंच गई. महिला ने कहा कि उसे भोलेनाथ ने सपना दिया है. हालांकि पुलिस ने महिला को ताज वैरियर पर रोक लिया.
Agra News: श्रवण माह का आज दूसरा सोमवार है और चारो ओर कांवड़ यात्रा, परिक्रमा के साथ साथ बम बम भोले के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है. भगवान शिव के भक्त अपने आराध्य को मना रहे है. शिवभक्त गंगा नदी से जल लेकर कांवड़ यात्रा निकाल रहे हैं. गंगा जल से भगवान शिव का अभिषेक कर रहे है. ऐसा ही एक नजारा ताजमहल पर देखने को मिला है जब एक महिला अचानक से कांवड़ लेकर ताजमहल की ओर चलने लगी. हालांकि पुलिस ने कांवड़ लेकर जा रही महिला को ताज वैरियर पर ही रोक दिया और आगे नही जाने दिया है.
ताजमहल को लेकर अक्सर विवाद सुनाई देते है. जहां एक ओर पर्यटक ताजमहल का दीदार करने के लिए रोजाना बड़ी संख्या आते है. दूसरी ओर हिंदूवादी संगठन ताजमहल को तेजोमहालय मानते है और दावा करते है यह शिव मंदिर है. श्रावण माह में भगवान शिव का जलाभिषेक करना महत्वपूर्ण माना जाता है, मीरा राठौर नामक महिला जो खुद को हिंदूवादी संगठन का पदाधिकारी बता रही है. मीरा राठौर जिद पर अड़ी है कि ताजमहल पर कांवड़ चढ़ाऊंगी, गंगा जी से जल लेकर आई हूं, ये हमारा तेजोमहालय है. जलाभिषेक करने के लिए महिला कांवड़ लेकर ताजमहल पर पहुंची तो वहा तैनात फोर्स ने महिला को रोक दिया. महिला का कहना है कि कांवड़ ताजमहल पर ही चढ़ाऊंगी.
ताज महल मे कांवड़ चढ़ाने की जिद पर अड़ी महिला
आज श्रावण माह के दूसरे सोमवार पर एक महिला ताजमहल पर कांवड़ चढ़ाने पहुंची है. कांवड़ लेकर ताजमहल पर आई महिला का नाम मेरा राठौर है. मीरा राठौर का कहना है कि भगवान शिव में मुझे बुलाया है, इसलिए कांवड़ लेकर आई हूं ये हमारा तेजोमहालय है. आज में भगवान शिव पर गंगाजल चढ़ाऊंगी, किसी भी कीमत पर में कांवड़ यही चढ़ाऊंगी, मेरे भगवान शिव ने मुझे सपना दिया कि गंगाजल लेकर आओ, तब कांवड़ लेने गई थी और आज वापस आई हूं. मुझे यहां रोक दिया गया है आगे जाने नही दिया जा रहा है. भगवान शिव के कहने पर आई हूं और कांवड़ चढ़ाऊंगी.
ये भी पढ़ें: यूपी में सियासी हलचल के बीच सपा का मास्टर स्ट्रोक, अखिलेश यादव ने दे दिया ब्राह्मण संदेश