मुरादाबाद: नौकरी देने के बहाने युवती से दो युवकों ने किया गैंगरेप, हिंदू जागरण मंच के नेताओं ने किया हंगामा
मुरादाबाद में एक युवती ने दो युवकों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि दोनों युवकों ने नौकरी देने की बहाने यहां बुलाया और गैंगरेप किया.
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नौकरी का झांसा देकर होटल में गैंगरेप करने के आरोप में उत्तराखण्ड के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली की रहने वाली लड़की की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कारर्वाई की है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, दोनों की व्हाट्सअप के ज़रिये बात हुई थी और महिला ने युवकों को होटल में बुलाया था, जहां दोनों युवकों ने उसके साथ बलात्कार किया. घटना कोतवाली सदर इलाके की है.
नौकरी का झांसा देकर किया गैंगरेप
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कोतवाली सदर इलाके के एक होटल में ठहरी एक लड़की ने यह कहकर हड़कंप मचा दिया कि उसके साथ एहतेशाम और राजा नाम के व्यक्ति ने होटल में बुलाकर गैंगरेप किया है. लड़की के आरोप के बाद होटल वालों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस को लड़की ने बताया कि वह दिल्ली में रहती है, उसे नौकरी दिलाने के नाम पर उत्तराखंड के काशीपुर में रहने वाले एहतेशाम और राजा ने मुरादाबाद बुलाया और मुरादाबाद आने के बाद कोतवाली सदर क्षेत्र के स्टेशन रोड पर अनमोल गेस्ट हाउस में ठहरा दिया. फिर दोनों ने ही उसके साथ जबरन गैंगरेप किया. और फिर एहतेशाम और राजा फ़रार हो गए.
बीच में आया हिंदू जागरण मंच
युवती के साथ गैंगरेप की जानकारी जैसे ही हिंदू जागरण मंच के नेताओं को हुई, वह कोतवाली पहुंच गए. इसी दौरान पुलिस ने गैंगरेप का आरोप लगाने वाली युवती के परिजनों को भी सूचना देकर मुरादाबाद आने की बात कही. देर रात गैंगरेप का आरोप लगाने वाली युवती के परिजन भी मुरादाबाद पहुंच गए. वहीं हिंदू जागरण मंच के नेताओं का आरोप था कि दिल्ली से आई युवती के साथ उत्तराखंड के मुस्लिम युवकों ने गैंग रेप किया है और यह लव जिहाद का मामला है, लेकिन पुलिस का कहना था कि जब नौकरी दिलाने की बात थी तो लव जिहाद या धर्मांतरण का मामला कैसे हुआ?
युवकों से पूछताछ जारी
पुलिस और परिजन और हिन्दू जागरण के नेताओं के बीच बात होती रही और हंगामा चलता रहा. हिंदू जागरण मंच के नेताओं के मुताबिक, बलात्कार के आरोपी कभी खुद का नाम राहुल बता रहे थे तो कभी कुछ और नाम बता रहे थे. इसी दौरान गैंगरेप का आरोप लगाने वाली युवती के परिजनों ने मीडिया कर्मियों से भी अभद्रता की. जिसे बमुश्किल क्षेत्राधिकारी कोतवाली सदर इंदु सिद्धार्थ ने संभाला. मुरादाबाद पुलिस ने पीड़िता के परिजनों के आने के बाद तहरीर लेकर गैंगरेप के आरोप में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. गैंगरेप पीड़िता को मेडिकल के लिए जिला महिला अस्पताल भेज दिया गया. एसएसपी मुरादाबाद प्रभाकर चौधरी ने बताया कि दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें.