Watch: राजभवन के सामने महिला ने दिया बच्चे को जन्म, वीडियो शेयर कर शिवपाल सिंह यादव बोले - ये है हकीकत...
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में एक गर्भवती महिला ने राजभवन गेट के सामने अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे को जन्म दे दिया. जिस पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है.
UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे लेकर विपक्षी पार्टी राज्य सरकार को आड़े हाथों ले रही है. दरअसल लखनऊ में एक गर्भवती महिला को साइकिल रिक्शा से अस्पताल लेकर जाया जा रहा था. इसी दौरान उठी प्रसव पीड़ा के कारण महिला ने राजभवन गेट के सामने अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे को जन्म दे दिया.
फिलहाल रास्ते जा रही महिलाओं ने गर्भवती महिला की मदद की, इस दौरान महिलाओं ने साड़ी से पर्दा लगाकर गर्भवती महिला का प्रसव कराया. इसी समय इलाज के लिए अस्पताल में कॉल की गई, वहीं आधा घंटा बीत जाने के बाद भी कोई एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची. राजधानी में स्वास्थ्य सेवाओं का इस कदर बूरा हाल देख हर कोई दंग रह गया है. वहीं विपक्षी पार्टी की ओर से दावा किया जा रहा है कि राजभवन के सामने पैदा हुए बच्चे को समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई.
सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था अपने लाख विज्ञापनों व दावों के बावजूद वेंटिलेटर पर है। एम्बुलेंस न मिलने पर रिक्शे से अस्पताल जा रही गर्भवती महिला को राज भवन के पास सड़क पर प्रसव के लिए मजबूर होना पड़े तो यह पूरी व्यवस्था के लिए शर्मनाक व सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था की असल हकीकत है। pic.twitter.com/ebEsBFwVsO
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) August 13, 2023
शिवपाल सिंह यादव ने साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा 'सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था अपने लाख विज्ञापनों और दावों के बावजूद वेंटिलेटर पर है. एम्बुलेंस न मिलने पर रिक्शे से अस्पताल जा रही गर्भवती महिला को राज भवन के पास सड़क पर प्रसव के लिए मजबूर होना पड़े तो यह पूरी व्यवस्था के लिए शर्मनाक व सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था की असल हकीकत है.'
अत्यंत दुःखद !
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) August 13, 2023
योगी सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त,
नहीं मिली एंबुलेंस तो सड़क पर दिया जन्म!
अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस न मिलने पर लखनऊ में राजभवन के गेट पर ही गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया जिसकी मृत्यु हो गई।
भाजपा सरकार और स्वास्थ्य विभाग की नाकामी राज्यपाल के… pic.twitter.com/1sT5f22tKY
सपा ने बताया स्वास्थ्य व्यवस्था की नाकामी
वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से भी इस वीडियो को शेयर कर बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए इसे स्वास्थ्य व्यवस्था की नाकामी बताया गया है. समाजवादी पार्टी के ऑफिशियर ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कर लिखा गया 'अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलने पर लखनऊ में राजभवन के गेट पर ही गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया जिसकी मृत्यु हो गई. बीजेपी सरकार और स्वास्थ्य विभाग की नाकामी राज्यपाल के घर के बाहर उजागर हो गई. बच्चें की मौत की दोषी ये नाकारा सरकार है, पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए.'
यह भी पढ़ेंः
UP Politics: 'सूखे तालाब में मछली थोड़े रहती है', राजभर और दारा सिंह चौहान की वापसी पर बोले संजय निषाद