Taj Mahal Latest News: ताजमहल को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे है. ताजमहल है या तेजोमहालय इसको लेकर दावे किए जा रहे हैं. हिंदूवादी संगठन ताजमहल को भगवान शिव का मंदिर मानते हैं और तेजो महालय कहते हैं. ताजमहल पर हिंदूवादी संगठन की गतिविधि हो रही है. कभी ताजमहल पर गंगाजल चढ़ाने का दावा किया जाता है तो कभी कांवड़ चढ़ाने की कोशिश होती है और अब ताजमहल पर भगवा झंडा फहराया गया है, जिसके वीडियो वायरल हो रहा है.


वीडियो वायरल होने के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा ने दावा किया है कि ताजमहल पर झंडा फहराने वाली महिला संगठन की पदाधिकारी है और हम इसे तेजो महालय मानते हैं. दो दिन पूर्व भी दो युवकों ने ताजमहल के अंदर जल चढ़ाया था और दोनों युवक अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी बताए गए थे.


महिला ने ताजमहल पर फहराया झंडा 


आज फिर से ताजमहल को लेकर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ताजमहल पर खड़े होकर भगवा झंडा फहरा रही है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि महिला ताजमहल परिसर में प्रवेश करती है और पर्यटकों के बीच से होकर चलते हुए ताजमहल इमारत तक पहुंच जाती है और झंडा फहरा दिया.


ताजमहल या तेजो महालय का विवाद लगातार सामने आ रहे हैं. हिंदूवादी संगठन अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से बताया गया है कि ताजमहल पर भगवा झंडा फहराने वाली महिला मीरा राठौर है और अखिल भारत हिंदू महासभा की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष है.


अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने क्या बताया?


ताजमहल को देखने के लिए रोजाना बड़ी संख्या पर्यटक आते हैं और ताजमहल का दीदार करते हैं पर इन दिनों ताजमहल को लेकर नई-नई चर्चाएं सामने आ रही है. अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष युवा ब्रजेश भदौरिया ने बताया कि यह वही महिला है जो कुछ दिन पहले कांवड़ लेकर ताजमहल पर पहुंची थी और कांवड़ चढ़ाना चाहती थी पर प्रशासन ने राजेश्वर मंदिर पर कांवड़ को चढ़ावा दिया था.


उस कांवड़ में से मीरा राठौर ने गंगाजल बचा लिया था उसे बोतल में भर कर ताजमहल पहुंची थी. गंगाजल से अभिषेक किया है आई सनातन धर्म का जो गौरव है भगवा झंडा को मुख्य गुंबद पर फहराया है. श्रावण माह चल रहा है और चारों ओर शिव जी का अभिषेक चल रहा है इसी कड़ी में यह कार्यक्रम किया गया है. मीरा राठौर को गिरफ्तार कर लिए गया है.


ये भी पढ़ें: मेरठ के चर्चित ट्रिपल मर्डर केस में 10 हत्यारों को उम्रकैद, 16 साल पहले हुई थी हत्या