वाराणसी में महिला ने BJP सांसद मनोज तिवारी को बनाया बंधक, देखें Video
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण के दौरान 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इन 13 सीटों में वाराणसी सीट भी शामिल है, जहां से पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी मैदान में हैं.
![वाराणसी में महिला ने BJP सांसद मनोज तिवारी को बनाया बंधक, देखें Video Woman holds BJP MP Manoj Tiwari hostage in Varanasi watch video वाराणसी में महिला ने BJP सांसद मनोज तिवारी को बनाया बंधक, देखें Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/b9e716bdeacf37939e3825f53536d1001716785798755899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: अंतिम चरण के लिए तहत उत्तर प्रदेश की वाराणसी समेत 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. इस चरण के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा वाराणसी लोकसभा सीट की है, जहां से पीएम नरेंद्र मोदी फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर चुनाव में प्रचार में बीजेपी के कई दिग्गज नेता लगे हुए हैं. इस बीच बीजेपी सांसद और दिल्ली के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
लेकिन मनोज तिवारी के चुनाव प्रचार के दौरान एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो खुद मनोज तिवारी ने शेयर किया है, जिसमें उनको बंधक बनाने का दावा किया गया है. उन्होंने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'जब मनोज तिवारी को काशी की एक महिला ने अपने बेटे से मिलवाने के लिये बनाया बंधक.' इस वीडियो में एक महिला भी नजर आ रही है और वह अपने बेटे को बीजेपी सांसद से मिलवाने के लिए फोन करके बुला रही है.
असमंजस में अफजाल अंसारी, नहीं करेंगे बेटी नुसरत को वोट देने की अपील! चुनावी रेस से हुईं बाहर?
बेटे को फोन कर बुलाया
महिला कहती है कि मनोज तिवारी जी आए हुए हैं और घर आकर बैठे हुए हैं. जल्द दुकान में अंदर आओ, वह बैठे हुए हैं. इसके बाद वीडियो में नजर आ रहा है कि मनोज तिवारी एक ठेले वाले के साथ खड़े हैं और वह महिला भी वहीं खड़ी है. महिला के साथ एक बच्चा भी खड़ा है और ठेले पर लीची रखा हुआ है. इस दौरान वहां कई लोग मौजूद हैं और मनोज तिवारी उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं.
इसके बाद मनोज तिवारी फिर उसकी दुकान के अंदर जाते हैं और महिला के साथ उसका बेटा सेल्फी लेता है. गौरतलब है कि मनोज तिवारी के गाने उत्तर प्रदेश और बिहार में काफी लोकप्रिय रहे हैं. खास तौर पर उनके भोजपुरी गानों को लेकर लोगों में खासी दीवानगी रही है. हालांकि कि अब मनोज तिवारी लंबे वक्त से पूरी तरह राजनीतिक में सक्रिय हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)