Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में सुनकर आप चौक जाएंगे. अगर कानून की इफाजत करने वाले ही धोखाधड़ी करने लगे तब अब किस पर भरोसा करेंगे. गाजियाबाद में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. गाजियाबाद में करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में यूपी पुलिस की महिला इंस्पेक्टर नर्गिस खान व उनके कारोबारी पति सुरेश यादव को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को कविनगर थाना पुलिस ने मंगलवार तड़के लखनऊ के अलीगंज से गिरफ्तार किया. मंगलवार शाम पुलिस ने दोनों को गाजियाबाद में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया. अदालत ने दोनों को जेल भेजने के आदेश दिए. आरोपी महिला इंस्पेक्टर व उनके पति शास्त्रीनगर मेरठ के रहने वाले थे.


महिला इंस्पेक्टर ने पति के साथ मिलकर की धोखाधड़ी


जानकारी देते हुए एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि, पूर्व उप-श्रमायुक्त रोशन लाल की पत्नी उमा देवी गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की वीवीआइपी सोसायटी में रहती हैं. वर्ष 2018 से 2020 के बीच महिला पुलिस इंस्पेक्टर नरगिस खान, उनके पति सुरेश यादव, जितेंद्र सिंह वोहरा, खालिद रऊफ व सोमपाल ने मिलकर पेट्रोल पंप संचालन में मदद के नाम पर उमा देवी से करोड़ों की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद फरवरी में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. अपने खिलाफ मामला दर्ज होने से तिलमिलाई नरगिस खान ने वर्दी का रौब दिखाकर धमकाना शुरू कर दिया. पीड़ित को मामला वापस लेने के लिए कहा गया. मामला वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी तक दे दी थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गत 23 सितंबर को कविनगर थाने की पुलिस ने नर्गिस खान के भाई खालिद रऊफ निवासी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया था. तभी से वह जेल में है.


इस तरह दबोची गई महिला दारोगा  


उमा देवी के उपरोक्त मामले की विवेचना पूर्व में सीओ साहिबाबाद आलोक दुबे कर रही थीं. जांच में लेटलतीफी की बात कहते हुए पीड़िता ने मामले की विवेचना ट्रांसफर कराने के लिए गत 14 अक्टूबर को एसएसपी पवन कुमार को प्रार्थना पत्र दिया था. एसएसपी ने मामले की विवेचना सीओ सदर एएसपी आकाश पटेल को सौंपी. जांच के दौरान आरोपितों की लोकेशन सोमवार रात लखनऊ के अलीगंज स्थित फ्लैट में मिली, जिसके बाद पुलिस टीम लखनऊ पहुंची. निलंबित महिला इंस्पेक्टर व उनके पति जिस फ्लैट में थे, उस फ्लैट का ताला बाहर से लगा हुआ था. पुलिस टीम ने वहां तैनात सुरक्षाकर्मी, जिसके पास फ्लैट की चाबी थी, उससे चाबी लेकर ताला खुलवाया. नर्गिस खान को पुलिस ने फ्लैट से दबोचा, उनके पति सुरेश यादव ने गिरफ्तारी से बचने के लिए दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट से छलांग लगा दी, लेकिन नीचे मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे मौके पर ही दबोचा.



ये भी पढ़ें.


UP: मिशन शक्ति योजना के तहत अनोखी पहल, एक दिन के लिए 21 बालिकाओं को बनाया गया अधिकारी