पीलीभीत: पीलीभीत में एनएच 730 पीलीभीत लखनऊ हॉइवे पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर सरकार का विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. सबसे खास बात यह रही कि पीलीभीत में अब पुरुष किसानों के साथ महिलाओ व लड़कियों ने ट्रैक्टर चलाकर किसान रैली का समर्थन किया है. फिलहाल पूरे शहर में अलग अलग जगहों पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर किसानों का समर्थन दर्ज कराया है.
कृषि कानून पर निशाना
प्रदर्शन में शामिल स्थानीय युवती मौलक प्रीत कौर का कहना है कि सरकार का कृषि कानून फाड़कर कूड़ेदान में डाल देना चाहिए. हम अपने पिता व भाइयों के साथ सभी बहने आईं हैं, जो इस काले कानून का विरोध करते हैं.
परिवार समेत हम सब खेती करते हैं
वहीं एक अन्य महिला हरप्रीत कौर का कहना है कि हम सभी महिलाएं इस ट्रैक्टर रैली में शामिल होकर किसानों का समर्थन देने आए हैं. हम सब मिलकर ही अपने खेतों में परिवार के साथ खेती करते हैं.
पूरे प्रदेश में किसानों के समर्थन में अलग अलग जगह भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. तो वहीं पीलीभीत में किसान हित के लिए अब महिलाएं व युवतियां भी सड़कों पर उतर कर सरकार के कृषि कानून का विरोध करती नज़र आ रही हैं.
ये भी पढ़ें.
अवैध संबंध में पति बन रहा था रोड़ा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट