नोएडा पुलिस पर लगा सैंडल चोरी का आरोप, महिला किसान नेता बोलीं- नंगे पैर ही लड़ूंगी
ग्रेटर नोएडा में एक महिला किसान नेता ने अपनी सैंडल चोरी होने का आरोप लगाया है. महिला ने दावा किया पुलिस प्रशासन और सरकार की साजिश के तहत उनकी सैंडल छीन ली गई.
ग्रेटर नोएडा. तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन का दिल्ली की सीमाओं और आस-पास के इलाकों में खासा असर देखा जा रहा है. दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में भी केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. यहां प्रदर्शन के दौरान अजब वाकया देखने को मिला है. यहां एक महिला किसान नेता ने अपनी सैंडल चोरी होने का आरोप लगाया है. महिला ने दावा किया पुलिस प्रशासन और सरकार की साजिश के तहत उनकी सैंडल छीन ली गई, जिससे वो आगे की लड़ाई ना लड़ सके. महिला नेता ने कहा कि सैंडल चोरी के बाद भी वो नंगे पैर ही किसानों की लड़ाई लड़ेंगी.
दरअसल, तीन दिन पहले ग्रेटर नोएडा के किसान दिल्ली जा रहे थे. किसानों को जीरो पॉइंट पर ही पुलिस ने रोक लिया गया. उस दौरान किसान और पुलिस की नोकझोंक भी हुई. इसी दौरान एक महिला किसान नेता की सैंडल चोरी हो गई. महिला नेता अपने साथियों के साथ ग्रेटर नोएडा जीरो प्वाइंट के पास हाईवे पर धरने पर बैठ गई. महिला नेता ने कहा कि मेरी सैंडल पुलिस ने साजिश के तहत चोरी कराई है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
"पुलिस प्रशासन और सरकार की साजिश" इस वीडियो में महिला नेता ने अपना नाम ठाकुर गीता भाटी बताया है. उनका कहना है कि वो किसान संघ की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. गीता भाटी ने कहा, "पुलिस प्रशासन और सरकार की साजिश के तहत मेरे पैरों की सैंडल छीन ली गई ताकि आगे की लड़ाई ना लड़ सके, लेकिन मैं नंगे पैर ही लडूंगी. मैं एफआईआर दर्ज कराऊंगी इन लोगों के खिलाफ.ये सरकार मेरी सैंडल वापस दिलाए."
ये भी पढ़ें: