बागपत: दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को बेरहमी से पीटा, मौत
बागपत में दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को बेरहमी से पीटा. पीड़िता को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत के बालैनी थाना क्षेत्र के नवादा गांव में हाथरस की रहने वाली एक महिला की ससुराल पक्ष के लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. महिला की हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. दहेज में 20 लाख रुपए की मांग पूरी न होने की वजह से महिला को मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं.
दहेज में मांगे 20 लाख रुपए हाथरस जिले के सराय गांव निवासी रामबीर सिंह ने अपनी बेटी सीमा की शादी 6 साल पहले बालैनी थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी सुमित के साथ की थी. शादी के कुछ समय बाद तो सब कुछ ठीक ठाक रहा, लेकिन उसके बाद ससुराल पक्ष के लोग सीमा से दहेज की मांग करने लगने. बेटी की खुशी के लिए परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों को अल्टो कार दे दी थी. लेकिन, पिछले कई दिनों से सुसराल के लोग दोबारा सीमा का उत्पीड़न करते हुए दहेज में 20 लाख रुपये की मांग कर रहे थे, जिससे वो मेरठ में प्लॉट ले सकें.
इलाज के दौरान हुई मौत विरोध करने पर सीमा के साथ मारपीट की गई. ससुराल पक्ष के लोगों ने सीमा को रोटी तक के लिए मोहताज कर दिया था. 3 अक्टूबर को ससुराल पक्ष के लोगों ने सीमा के साथ बेहरमी से मारपीट कर दी, जिससे बाद सीमा की हालत बिगड़ गई. पीड़िता को गंभीर हालत में मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: