Crime News: बिजनौर में धारदार हथियार से गला रेतकर महिला की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
Crime News: बिजनौर में पशुओं का चारा लेने खेत में गई महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Crime News: बिजनौर में घर से खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने गई महिला जब दोपहर तक घर पर नही पहुंची तो परिजनों को उसकी चिंता हुई. इसके बाद आनन-फानन में महिला के घर न पहुंचने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. परिजनों सहित दर्जनों ग्रामीणों ने महिला की तलाश शुरू की काफी घंटों तक तलाशने के बाद महिला की पेड़ से बंधी हुई लाश मिली. महिला का गला रेतकर हत्या की वारदात को अज्ञात हत्यारों ने अंजाम दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल यह पूरा मामला जनपद बिजनौर के थाना चांदपुर इलाके के ग्राम महमूदपुर का है. जहां पर गुरुवार सुबह लगभग 9 बजे बबीता नाम की महिला अपनी बेटी रेखा के साथ पशुओं के लिए खेत से चारा लेने गई थी. बबिता ने अपनी पुत्री को चारा लेकर घर भेज दिया और थोड़ी देर में आने को कहा, लेकिन 12 बजे तक बबीता के घर न पहुंचने पर परिजनों को इसकी चिंता हुई और परिजनों और ग्रामीणों की मदद से बबीता को तलाशने का प्रयास किया गया.
बबीता को तलाशने के दौरान लगभग डेढ़ बजे के आसपास बबीता का शव पास के ही रामकुमार और मुस्तकीम के खेत की डोल पर खड़े पापुलर के पेड़ से बंधा हुआ मिला. बबिता का धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतारा गया और उसके बाद शव को पेड़ से बांध दिया गया.
सूचना पर चांदपुर सीओ शुभ सूचित पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए. सीओ शुभ सूचित ने बताया की बबीता अपनी बेटी के साथ चारा लेने गई थी, अपनी बेटी को बबिता ने चारा लेकर यह कहकर घर भेज दिया कि वह थोड़ी देर में आ रही है. मृतका का शव पास के खेत मे मिला है, प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत हो रहा है अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः
Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी मस्जिद पर HC का बड़ा आदेश, ASI के सर्वेक्षण पर लगाई रोक
यह भी देखेंः