बिजनौर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आए अभी 24 घंटे भी नही बीते थे कि चुनावी रंजिश में दो गुटों में चले पथराव में महिला की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतक के परिजनों की तहरीर पर कई लोगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है.


महिला की हत्या का मामला बिजनौर के अनीसा नंगली इलाके का है. आरोप है कि चुनावी रंजिश को लेकर प्रधानी में हारे गुट ने दूसरे पक्ष पर जबरदस्त पथराव कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतका का नाम रईसा बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया. 


एक आरोपी गिरफ्तार
बिजनौर के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि पड़ोस के दो पक्षो में विवाद हुआ था जिसमें दूसरे पक्ष ने रईसा नाम की महिला पर हमला कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. अभी एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. पुलिस ने दावा किया है कि बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:


योगी आदित्यनाथ का बड़ा आदेश- मीडिया कर्मियों को कोरोना वैक्सीनेशन में दी जाए प्राथमिकता


अखिलेश यादव का आरोप- ग्रामीण इलाकों में जानलेवा साबित हो रहा है कोरोना को लेकर सरकार का 'झूठ'