इटावा, एबीपी गंगा। इटावा में मकान विवाद के चलते महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। इतना ही नहीं, बदमाशों ने महिला की दो बेटियों पर भी हमला किया। हमले में दोनों बुरी तरह घायल हो गई है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) रामयश सिंह ने रविवार को बताया कि कोतवाली सदर क्षेत्र के होरी टोला छिपैटी मोहल्ले में शनिवार को कुछ लोगों ने घर में घुस कर आशा शुक्ला (54) की पीट-पीट कर हत्या कर दी और उसकी बेटियों नीतू और राखी को घायल कर दिया। आशा के बेटे गौरव ने बताया कि घर के सामने वाले मकान के आधे हिस्से पर उसके परिवार का मालिकाना हक है, मगर पड़ोस में रहने वाला बसंत शुक्ला और शासकीय अधिवक्ता शिवकुमार शुक्ला उस पर कब्जा करना चाहते हैं। इसे लेकर वे आए दिन झगड़ा करते थे।
गौरव ने बताया कि शुक्रवार शाम को कुछ लोगों ने 20 हजार रुपये लेकर मकान खाली करने को कहा, यहीं नहीं उन्होंने मकान खाली ना करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। आखिरकार उन्होंने मां को मार डाला। गौरव ने आगे बताया कि पुलिस को वारदात के बाद लिखित तहरीर भी दी गई, लेकिन आरोपियों के सत्तापक्ष से जुड़े होने की वजह से पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट न लिखकर तहरीर बदलने का दबाव बनाया। मजबूर होकर परिजन ने स्थानीय लोगों के साथ कोतवाली के निकट शाम को शव सड़क पर रखकर रास्ता जाम कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने देर शाम बसंत शुक्ला, उसके पुत्र राहुल, राजुल तथा पुनीत शुक्ला एवं शासकीय अधिवक्ता शिवकुमार शुक्ला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। उसके बाद जाम खुल सका। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।