यूपी: बलिया में महिला पीसीएस अधिकारी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- फंसाया गया
यूपी के बलिया में एक महिला पीसीएस अधिकारी ने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. . पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है.
![यूपी: बलिया में महिला पीसीएस अधिकारी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- फंसाया गया woman officer commits suicide in ballia uttar pradesh यूपी: बलिया में महिला पीसीएस अधिकारी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- फंसाया गया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/07/07144838/suicide1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में तैनात महिला पीसीएस अधिकारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें अधिकारी ने सिस्टम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुसाइड नोट में लिखा है कि उन्हें राजनीति में फंसाया गया. अधिकारी की पहचान मणि मंजरी राय के रूप में हुई है जो मनियर नगर पंचायत में अधिशाषी अधिकारी के पद पर दो साल से तैनात थीं.
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही और पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ सहित वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है. नोट में महिला अधिकारी ने लिखा है कि बलिया में मेरे साथ बड़ा धोखा हुआ है और मुझसे गलत काम करा लिया गया. महिला अधिकारी का शव सोमवार रात लगभग 10 बजे फांसी के फंदे से लटकता पाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पड़ोसी जिले गाजीपुर के भांवरकोल थाना क्षेत्र की रहने वाली मणि मंजरी राय की बलिया जिले में पहली तैनाती थी. वो जिला मुख्यालय पर आवास विकास कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थीं और जिला मुख्यालय से ही मनियर आना-जाना था. सोमवार को अधिकारी घर में अकेली थीं. पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि अधिकारी को किसने किस तरह फंसाकर आत्महत्या के लिए मजबूर किया.
यह भी पढ़ें:
यूपी: भदोही में पुलिस और बदमाशों में भिड़ंत, 50 हजार का इनामी अपराधी रवि ढेर
Kanpur Encounter चार हजार रुपये सैलरी पाने वाला जय बाजपेयी विकास दुबे के दम पर बन गया करोड़पति
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)