UP News: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक एयरलाइंस की मदद से महिला और उसका साथी नवजात को चुराकर बेंगलुरु भागने की फिराक में था. तभी एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों कों महिला और उसके साथी के हावभाव से शक हुआ और उसे चेकिंग के दौरान एयरपोर्ट पर ही पकड़ लिया गया. जिसके बाद वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से नवजात शिशु को सकुशल मुक्त कराते हुए दोनों को फूलपुर थाने के हवाले कर दिया गया. नवजात शिशु के चोरी वाली इस घटना ने वाराणसी सहित आसपास के  जनपद में हड़कंप मचा कर रख दिया है .


महिला और उसके साथी के हावभाव से हुआ शक 


वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार 22 अगस्त को वाराणसी से बेंगलुरु जाने वाली अकासा एयरलाइंस के लिए यात्रियों की  एयरपोर्ट पर चेकिंग हो रही थी. इसी दौरान निधि सिंह और उसके साथी की हरकत को लेकर एयरपोर्ट पर चेकिंग कर रहे सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ. जिसके बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की तरफ से उनसे पूछताछ की गई. इस दौरान यह स्पष्ट हो गया कि बच्चा उनका नहीं है जिसके बाद एयरपोर्ट के निकटतम फूलपुर थाने को इसकी सूचना दी गई. फूलपुर थाना द्वारा बच्चें को सकुशल उन दोनों से मुक्त कराते हुए महिला और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया. 


मुगलसराय के एक निजी अस्पताल से मासूम को खरीदा 


मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना ने मानो  सभी को झकझोर कर रख दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नवजात 7-8 दिन का बताया जा रहा है और उसे वाराणसी से ही सटे मुगलसराय के निजी अस्पताल से 50000 रुपये देकर लिया गया था. इस अपराध में शामिल चिकित्सक को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. इन तीनों से पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती से पूछताछ की जा रही है. माना जा रहा है कि अगर इससे जुड़े अन्य कोई बड़े सिंडिकेट के तार होंगे तो उसका भी जल्द पर्दाफाश किया जाएगा.


'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' के लापता डायरेक्टर वाराणसी में मिले, पत्नी ने लखनऊ में कराया एडमिट