नोएडा, एबीपी गंगा। प्रदेश के हरदोई जिले में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक बेरहम मां ने अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ खुदकुशी कर ली। दोनों मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। ये घटना बेनीगंज के चठिया गांव की है। मृतक अरूणा (30) और उसका बेटा डेढ़ साल का अहम था।
बतादें कि अरुणा अपने पत रतीराम (35) और पांच साल की बेटी आशी के साथ इसी गांव में रहती थी। बताया जा रहा है कि रतीराम गेंहू की फसल काटने गया था। परिवार के बाकि सदस्य भी रतीराम के साथ खेत में थे, जबकि अरुणा अपने बच्चों के साथ घर पर ही थी। इसी दौरान अरुणा ने खुद को और अपनी बच्ची को आग लगा ली। कुछ समय बाद लोगों को अरूणा के घर के बाहर चीखते हुए आती दिखी। इस पर मोहल्ले के लोगों ने घर में जाकर देखा तो कमरे में अरूणा अपने दुधमुंहे मासूम बच्चे को सीने से लगाकर आग की लपटों में घिरी थी। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी।
वहीं लोगों ने इस घटना की जानकारी खेत पर काम कर रहे रतीराम को दी तो सूचना मिलते ही रतीराम सदमे में आ गया और उसने बगैर कुछ सोचे समझे खेतों में पहुंचकर रखा कीटनाशक पी लिया जिससे उसकी भी हालत बिगड़ गई। परिजन उसको फौरन जिला अस्पताल लाए जहा पर उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। इधर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जांच में घटना की वजह पारिवारिक विवाद बताई जा रही है।