लखनऊ, एबीपी गंगा। शनिवार शाम लखनऊ के कैसरबाग इलाके में 14 साल की किशोरी पर हुए तेजाब हमले से खबर फैलते ही हड़कंप मच गया। मामले में पुलिस ने आरोपी महिला और उस दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया जिनके बीच हुए झगड़े के चलते किशोरी घायल हुई थी। पुलिस का कहना है यह घटना अकस्मात हुई है।


बताया जा रहा है कि कैसरबाग के घसियारी मंडी इलाके में रहने वाली 14 साल की गुनगुन अचानक उस समय चीखने चिल्लाने लगी जब पड़ोस में रहने वाली आशा सोनकर के हाथ से फेंके हुए झोले से निकला तेजाब गुनगुन पर जा पड़ा। बताया जा रहा है कि आशा सोनकर का पायल साफ करने वाले कारीगर से झगड़ा हुआ। आशा ने गुस्से में आकर उसका सामान फेंक दिया और जेवरात साफ करने वाला तेजाब गुनगुन पर जा पड़ा।


तेजाब पड़ने से गुनगुन के साथ बगल में खड़ी दो अन्य युवती भी घायल हो गईं। गुनगुन के हाथ और चेहरे पर तेजाब गिरा। गुनगुन को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। फिलहाल घायल बच्ची की हालत खतरे से बाहर है। बच्ची का कहना है कि जानबूझकर तेजाब फेंका गया था।