Raksha Bandhan in Gorakhpur: रक्षाबंधन के पर्व पर गोरखपुर में अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां पर बहनों ने मुस्लिम भाइयों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की. वहीं मुस्लिम भाइयों ने उनकी रक्षा का संकल्प लिया और उन्हें पौधे उपहार में देकर इस महामारी में पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया. गोरखपुर के नगर निगम परिसर में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में गंगा-जमुनी तहजीब और भारतीय होने की झलक यहां पर साफ दिखाई दी. यहां पर आई हिन्दू-मुस्लिम दोनों बहनों ने मुस्लिम भाइयों को राखी बांधकर उनका आशीर्वाद लिया. वहीं बहनों ने उनके दीर्घायु की कामना करते हुए उनकी रक्षा का भी वायदा लिया. भाइयों ने भी बहनों को उपहार स्वरूप कंगन और पौधे देकर पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को दोहराया.
समाजसेवी आफताब अहमद ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन उन लोगों ने नगर निगम पार्क में बहनों से रक्षाबंधन बंधवाया है. उन्होंने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम सभी धर्म के लोग रक्षाबंधन के पर्व को मिल-जुलकर मनाते हैं. ये भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक है.
आमिर अंसारी ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम भाई-बहन एकता के साथ रहने का संदेश दिया है. चाहे हिन्दू हो या मुसलमान महिला. वे लोग धर्म और जाति न देखें. वे सबकी सुरक्षा का संदेश देने के लिए निकले हैं. उन लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे और उपहार भी बहनों को भेंट किया है.
ये भी पढ़ें: