Woman Toilet Locked in Azamgarh: महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए सरकार प्रयास कर रही है और इसी प्रयास के तहत आजमगढ़ में परिवहन निगम के बस (Azamgarh Bus station) अड्डे पर एक पिंक शौचालय (Pink Toilet)की स्थापना की गई. सरकार का मकसद था कि, बेटियों और महिलाओं को उनकी जरूरत के लिए बेपर्दा ना होना पड़े. एक बड़े बजट के साथ नगर पालिका परिषद (Azamgarh Nagar Palika Parishad) आजमगढ़ ने इस शौचालय का निर्माण पिछले वर्ष कराया, लेकिन बनने के बाद काफी समय तक यह उद्घाटन की बाट जोह रहा था.


एबीपी गंगा की खबर के बाद हुआ था उद्धाटन


जब इस खबर को हमारे चैनल एबीपी गंगा ने दिखाया तो आनन-फानन नगर पालिका परिषद की चेयरमैन शीला श्रीवास्तव ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया और शौचालय की सुविधा कुछ दिनों तक महिलाओं को मिलती रही. लेकिन फिर इस पर ताला जड़ दिया गया है. जिससे बस अड्डे पर आने वाली महिलाएं परेशान हैं और स्थानीय लोग भी कह रहे हैं कि इस शौचालय को जल्द शुरू किया जाए, जिससे महिलाओं को समस्या ना हो. 


अधिकारियों ने दी ये दलील


वहीं, दूसरी ओर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका की अलग ही दलील है. वह कह रहे हैं कि, शौचालय की संचालिका को कोविड हो गया था, इस वजह से शौचालय को बंद करना पड़ा, लेकिन शौचालय एक लंबे समय से बंद पड़ा है. अब देखना होगा कि इसे फिर से महिलाओं के लिए कब शुरू किया जाता है.



ये भी पढ़ें.


Sonbhadra News: किसान आंदोलन पर इन्द्रेश कुमार ने साधा निशाना, कहा- ये किसान नहीं अलगाववादी विचारधारा के समर्थक