बागपतः उत्तर प्रदेश के बागपत जिला कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को एक महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर प्रदर्शनी कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग महिला की बेटी ने प्रभारी राज्यमंत्री धर्म सिंह सैनी और जिले के आलाधिकारियों के सामने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया.


महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास


आत्मदाह करने वाली पीड़िता का आरोप है कि गांव के ही एक दबंग व्यक्ति ने उनकी दो बीघे जमीन पर कब्जा किया हुआ है, जिसकी शिकायत वो आलाधिकारियों से भी कर चुकी है, लेकिन उसके बाद भी किसी अधिकारी ने उनकी एक नहीं सुनी और जमीन पर कब्जा करने वाला व्यक्ति उन्हें जान से मारने की भी धमकी दे रहा है. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम के बाद प्रभारी राज्यमंत्री धर्म सिंह सैनी ने अफसरों को इस समस्या का जल्द समाधान कराने के निर्देश दिए.


दबंग ने कब्जा की है जमीन


दिव्यांग पीड़िता ब्रजेश देवी खेकड़ा की रहने वाली है, जिसकी गांव के बाहर दो बीघा जमीन है. कुछ साल पहले खेकड़ा के ही रहने वाले एक दबंग को उन्होंने अपनी दो बीघा बटाई पर दी थी. जिसका समय भी पूरा हो गया लेकिन आरोपी व्यक्ति ने उस पर पूरी तरह से अपना कब्जा जमा लिया है.


अफसरों ने एक नहीं सुनी


पीड़िता ने अफसरों से अपनी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की और अधिकारियों के कार्यालयों के भी चक्कर लगाए, लेकिन किसी ने पीड़िता की एक नहीं सुनी. शुक्रवार को प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शनी लगाई गई थी. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी राज्यमंत्री धर्म सिंह सैनी उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग महिला की बेटी ने प्रभारी राज्यमंत्री धर्म सिंह सैनी ओर जनपद के आलाधिकारियों के सामने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. वहीं धर्म सिंह सैनी ने महिला को हर सभव मदद का भरोसा दिया है.


इसे भी पढ़ेंः
प्रोफेसर के इस्तीफे को लेकर चिदंबरम का BJP पर निशाना, 'विशेष विचारधारा थोपे जाने के खिलाफ खड़ा होना चाहिए'


खुद बनती थी IPS, बॉयफ्रेंड और भाई को बनाती थी सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल, 'हाईटेक मुन्ना भाई गैंग' का पर्दाफाश