यूपी विधानसभा के सामने महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, 'लव जिहाद' का हो सकता है मामला
पहले से मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में महिला को बचाया और सिविल अस्पताल ले गए जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
![यूपी विधानसभा के सामने महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, 'लव जिहाद' का हो सकता है मामला Woman tries self-immolation in front of UP Assembly, 'Love Jihad' may be the case ANN यूपी विधानसभा के सामने महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, 'लव जिहाद' का हो सकता है मामला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/22011701/UP-ASSEMBLY.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: यूपी विधानसभा के पास आज महाराजगंज की महिला के द्वारा आत्मदाह कर लिया गया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल महिला को बचाकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. शुरुआती जांच में मामला लव जिहाद का बनता जा रहा है. पुलिस का कहना है कि पीड़िता ने युवक से निकाह का कोई सुबूत नहीं दिया. वह बिना एफआईआर के ससुराल में रहना चाहती थी. ससुरालियों ने घर में रखने से मना कर दिया तो पीड़िता ने लखनऊ आकर आत्मदाह कर लिया.
महाराजगंज की शहर कोतवाली के वीर बहादुर नगर की रहने वाली युवती ने विधानसभा के पास बीजेपी के गेट नंबर 2 पर आत्मदाह कर लिया. पहले से मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में महिला को बचाया और सिविल अस्पताल ले गए जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार महाराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता की 2012 में गांव के ही अखिलेश तिवारी से शादी हुई थी. शादी के कुछ सालों बाद ही पति-पत्नी में विवाद होने लगा. दोनों के बीच महाराजगंज परिवार न्यायालय में तलाक का मुकदमा चल रहा है. बताया जा रहा है कि इसी बीच गोरखपुर में रहने वाले आसिफ रजा से पीड़िता की मुलाकात हुई. पीड़िता आसिफ रजा के साथ रहने लगी. पीड़िता के अनुसार आसिफ रजा ने उसका धर्म परिवर्तन करवा कर निकाह किया है और सालों तक बतौर पत्नी आसिफ रजा के साथ रहने लगी थी.
लखनऊ पुलिस ने महाराजगंज पुलिस से रिपोर्ट मांगी
ढाई साल पहले आसिफ रजा दुबई चला गया तो वहां से पीड़िता को खर्चे के लिए पैसे भेजता था. लेकिन बीते कुछ महीनों से उसने पैसे देना बंद कर दिया और संपर्क खत्म कर दिया तो पीड़िता पत्नी होने का हक पाने के लिए ससुराल पहुंच गई. बीते सप्ताह महाराजगंज की शहर कोतवाली पहुंची पीड़िता ने पुलिस से ससुराल में रुकवाने की मदद मांगी. लेकिन पीड़िता ना तो एफआईआर दर्ज कराना चाहती थी और ना ही उसने आसिफ रजा से निकाह का कोई सुबूत पेश किया था.
हालांकि आत्मदाह के बाद पूछताछ के दौरान पीड़िता ने साफ कहा कि उसका आसिफ रजा से धर्म परिवर्तन के बाद निकाह हुआ है. लेकिन आसिफ के दुबई जाने के बाद से ससुराली प्रताड़ित करने लगे थे. फिलहाल मामला हाई सिक्योरिटी जोन में आत्मदाह का था लिहाजा इस मामले में लखनऊ पुलिस ने महाराजगंज पुलिस से रिपोर्ट मांगी है और पीड़िता के परिवार से भी संपर्क किया गया है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)