Noida News: डिजिटल युग में बात अगर अपराध की करें तो इसने भी समय के साथ अपना रंग बदला हैं. सूचना के आदान-प्रदान करने के लिए बनाया गया मोबाइल अब अपराधियों का बड़ा हथियार बन गया है. ऐसे ही मामले में नोएडा की थाना सेक्टर 142 पुलिस ने जोया खान नाम की महिला को गिरफ्तार किया है, जो स्पूफिंग कॉल के जरिए फर्जी आईएएस, आइपीएस और आईएफएस अधिकारी बनकर लोगों और अधिकारियों पर अपना काम करने का दबाव बनाती थी और धमकाती थी.


पुलिस की गिरफ्त में खड़ी जोया खान ने UPSC की परीक्षा भी दी थी, लेकिन असफल होने के बाद उसने फर्जी आईएएस, आइपीएस और आईएफएस का अधिकारी बन कर लोगों को धमकाने और समाज में अपना रुतबा कायम करने का काम शुरू किया. जोया खान ने बीते दिनों थाना 142 के प्रभारी को फर्जी कॉल कर एक मामले में दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन उसका दांव यहां नहीं चल पाया उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जोया खान से पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने स्पूफिंग कॉल कीजिए दुबई के सर्वर का इस्तेमाल किया था. 


अधिकारियों को ऐसे बनाती थी शिकार
डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि स्पूफिंग तकनीक के जरिए कॉलर, कॉलर आईडी बदल देता है, जिससे ऐसा लगता है कि कॉल विश्वसनीय नंबर से आ रही है. इस तकनीक का इस्तेमाल कर जोया ने कई बार पुलिस अधिकारियों और अन्य लोगों को भ्रमित किया. वह MAGIC CALL एप के जरिए पुरुषों की आवाज में भी बात करती थी, जिससे वह और अधिक प्रभावशाली दिख सके. यह पहली बार नहीं है जब जोया खान ने ऐसा किया हो. वह पहले भी नोएडा, गुरुग्राम और मेरठ में फर्जी आईएएस, आइपीएस बनकर पुलिस एस्कॉर्ट की मांग कर चुकी है. तीनों जगहों पर उसके फर्जीवाड़े की पोल खुलने पर उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए थे.


ये भी पढे़ं: Amethi हत्याकांड की वजह है Love Triangle! चंदन से Video Chat करती थीं सुशील की पत्नी?