शाहजहांपुर: कहते हैं कि जब इश्क का भूत सर पर सवार होता है तो, सही-गलत का अहसास खत्म हो जाता है. इश्क में पागल प्रेमी किसी भी अंजाम की परवाह किये बिना अपनी मोहब्बत को परवान चढ़ाने से नहीं चूकते, फिर वह रास्ता चाहे अपराध की दुनिया का ही क्यों न हो. कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां इश्क़ की आग में अंधी एक कलयुगी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने कातिल पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.


ये है पूरा मामला


दरअसल, पुलिस की हिरासत में आई मधु तिलहर थाना क्षेत्र की रहने वाली है और इसका प्रेमी मुकेश गुड़गांव का रहने वाला है. पुलिस ने 23 घंटे के अंदर खुलासा कर प्रेमी व प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. घटनाक्रम के मुताबिक, तीन अप्रैल की रात 9:35 पर एक कॉल आई कि, जिसमे राजनपुर रोड पर एक सेंट्रो कार के नीचे शव के फंसे होने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने गाड़ी के पीछे फंसे शव को बाहर निकाला. पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की. शव की पहचान धनपाल पुत्र होला श्री राम निवासी ग्राम रज्जाकपुर के रूप में हुई. सबसे अहम बात यह सामने आई कि, मृतक के परिजनों ने किसी तहरीर अथवा किसी पर शक जाहिर नहीं किया. मौके पर गाड़ी में मिले मोबाइल फोन, आधार कार्ड, बैंक की पासबुक तथा अन्य सामग्री व गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ की गई.


भाई की शिकायत के बाद दर्ज हुआ मामला


इसी बीच 4 अप्रैल को मृतक धनपाल के भाई परमजीत ने थाना तिलहर पर मृतक धनपाल के दोस्त मुकेश निवासी खेन्टावास थाना फर्रुखनगर जनपद गुड़गांव के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया. जिसकी गहनता से थाना प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने टीम गठित कर कार्रवाई के आदेश दिए, और पुलिस ने केस की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी. तत्काल पुलिस ने मृतक धनपाल की ससुराल ग्राम कसरक के मुकेश यादव निवासी खेंटावास फर्रुखनगर जनपद गुड़गांव को 5 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया. और आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई तो आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि एक वर्ष से उसका मृतक धनपाल की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. धनपाल हमारे दोनों के बीच रोड़ा बना हुआ था. जिसे हमने योजनाबद्ध तरीके से मिलकर गाड़ी से कुचल कर हत्या कर दी.


विवेचना में मृतक की पत्नी मधु का नाम प्रकाश में आया, जिसे 6 अप्रैल को रज्जाकपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है.


मधु ने बताया घटनाक्रम


वहीं, मृतक की पत्नी मधु से पूछताछ में पता चला कि, मृतक धनपाल पिछले लगभग 10 वर्षों से गुड़गांव में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. उसकी पत्नी व दो बच्चों के साथ वहीं किराए के मकान में रहती थी. लगभग एक वर्ष पूर्व धनपाल ने अपने घर में टीवी केबल लगवाने के लिए कर्मचारी को बुलवाया. मुकेश डीटीएच केबल व्यवसाय कर्मचारी है. धनपाल के घर पर केबल लगाने गया, उसी समय मुकेश यादव की दोस्ती धनपाल की पत्नी मधु से हो गई. धनपाल ने मुकेश के घर आने-जाने पर विरोध दर्ज किया किया तो मुकेश और मधु छिपकर मिलने लगे.


इस कारण धनपाल के घर में लड़ाई झगड़ा होने लगा. मुकेश की पत्नी भी उसे नजर अंदाज करती थी और मायके चली जाती थी. वहीं, मुकेश और धनपाल की पत्नी ने खौफनाक कदम उठाने का फैसला किया. 3 अप्रैल को धनपाल को गाड़ी से टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया.