यूपी: कोरोना संक्रमित मिली महिला कर्मी, शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट को 48 घंटे के लिए किया गया बंद
उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. शाहजहांपुर में महिला कर्मचारी में कोरोना वायरस संक्रमण का पता चला है. कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन सहित सभी कार्यालय 48 घंटे के लिए बंद कर दिए गए हैं.
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जिला पूर्ति कार्यालय में एक महिला कर्मी के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद कलेक्ट्रेट 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बृहस्पतिवार को न्यूज एजेंसी को बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित जिला पूर्ति कार्यालय में एक महिला कर्मचारी में कोरोना वायरस संक्रमण का पता चला है. इसी कारण कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन सहित सभी कार्यालय 48 घंटे के लिए बंद कर दिए गए हैं. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में पूरी सतर्कता बरती जा रही है और सरकार के निर्देशों का पूरी तरह पालन भी किया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अपर्णा गौतम ने बताया कि कलेक्ट्रेट के पास में ही लगा हुआ पुलिस कार्यालय है. पूर्ति कार्यालय में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाए जाने के चलते दिशानिर्देशों का पालन करते हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जा रही हैं. इस दौरान पूरी सतर्कता बरती जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह से पालन किया जा रहा है.
बता दें कि बीते माह अधिवक्ता के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद शाहजहांपुर कचहरी परिसर को भी 24 घंटे के लिए सील किया गया था. इसके बाद कचहरी परिसर को बंद कर सैनिटाइज भी कराया गया था. हाल में कोरोना संक्रमित होने की वजह से शाहजहांपुर में एक व्यापारी की मौत भी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: