वाराणसी: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं और युवतियों ने वाराणसी में 'शिव तांडव स्तोत्र' का पाठ किया. मुंबई की एक संस्था ने की तरफ से इसका आयोजन किया गया. लाल और हरे रंग के परिधान में महिलाओं ने पाठ के दौरान हाथों में दीपक भी ले रखा था. शिव तांडव स्त्रोत के पाठ के दौनान काशी का अलग ही अंदाज देखने को मिला. भगवान भोलेनाथ की नगरी आध्यात्म के रंग में रंगी हुई नजर आई.
कोरोना की गाइडलाइन्स का किया पालन
महिलाओं और युवतियों ने वाराणसी में 'शिव तांडव स्तोत्र' पाठ के दौरान कोरोना की गाइडलाइन्स का पालन किया. पूरा घाट रोशनी से नहाया हुआ नजर आया. इस खूबसूरत छठा को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. इसके अलावा काशी में महाशिवरात्रि के पर्व को प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं.
ये भी पढ़ें: