गाजियाबाद, एजेंसी. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में मोटरसाइिकल से गिरने के बाद ट्रक के पहियों के नीचे आकर कुचलने से 28 वर्षीय महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई जबकि उसका पति बाल-बाल बच गया. पुलिस ने कहा कि दुर्घटना मुरादनगर में डागर विहार कॉलोनी के निकट दिल्ली-मेरठ रोड पर सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि को हुई.


घटना के बाद स्थानीय लोग सड़क पर आ गए और जाम लगा दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और गुस्साई भीड़ को शांत कराया. गाजियाबाद के एसपी (देहात) नीरज कुमार जडाउं ने एजेंसी को बताया कि आसिफ (30) अपनी पत्नी परवीन और दो बच्चों रेहान (6) तथा फैजान (3) के साथ साहिबाबाद इलाके के अर्थला गांव से मोटरसाइकिल पर मेरठ जिले के रारधाना गांव वापस जा रहा था.


श्रद्धांजलि सभा से वापस आ रहा था परिवार


उन्होंने कहा कि वे एक संबंधी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर वापस जा रहे थे. अधिकारी ने कहा कि जब आसिफ मुरादनगर के निकट पहुंचा तो उसकी मोटरसाइकिल का संतुलन किसी चीज से टकराकर बिगड़ गया. इस दौरान आसिफ सड़क किनारे गिर गया और उसकी पत्नी तथा बच्चे सड़क पर गिर गए.


ट्रक चालक फरार, तलाश जारी


उन्होंने कहा कि पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक महिला और दो बच्चों पर चढ़ गया. अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया और आसिफ को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रक चालक की तलाश जारी है.


ये भी पढ़ें.


यूपी: कोरोना संक्रमित होने के संदेह में कंडक्टर ने किशोरी को बस से उतारा, मथुरा में हुई मौत, केस दर्ज


उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1594 नए मामले आए सामने, 983 लोगों की हो चुकी है मौत