श्रावस्ती: श्रावस्ती में आज पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. जिसमें गांव की सरकार बनाने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पूरा दिन गुजर रहा है मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं और लोग विकास के नाम पर वोट देने की बात कह रहे हैं. क्योंकि, कहीं ना कहीं गांव से ही देश का विकास होता है इसलिए गांव में जब अच्छी सरकार होगी तो बुनियादी तौर पर देश का विकास हो सकेगा.


लोगों में दिखा उत्साह


श्रावस्ती जनपद में आज 447 मतदान केंद्रों पर और 1332 बूथों पर आज मतदान हो रहा है. जहां पर मतदाता अपने गांव की सरकार चुनने के लिये वोट डाल रहे हैं. सैकड़ों की संख्या में प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं, लेकिन जीत का सेहरा किसके सर पर सजेगा यह तो दो मई को ही पता चलेगा, लेकिन जिस प्रकार का हौसला और उत्साह मतदाताओं के बीच देखने को मिल रहा है उससे साफ जाहिर होता है कि, इस बार मतदाता विकास और गांव की तरक्की करने वाले को ही अपने गांव का मुखिया बनाएगा.


युवा और महिलाओं की लंबी कतारें


वहीं, इस बार ग्राम पंचायत के चुनाव में नौजवान युवा पीढ़ी ने भी जोश दिखाया है. आपको बता दें कि, ज्यादातर युवा पीढ़ी मतदान करते हुए नजर आई, तो महिलाएं भी इस बार किसी से पीछे नहीं दिखीं.  महिलाओं की लंबी लंबी कतारें देखी गईं, और पूरी तरीके से वह मतदान करने के लिये आमादा हैं, क्योंकि देश की महिलाएं जागरूक हो चुकी हैं और हर एक महिला का कहना है कि, हमें ऐसी गांव की सरकार चाहिए जो हमारे गांव का विकास करे. वहीं, हमारा प्रतिनिधित्व करने वाला शिक्षित होना चाहिए ताकि हमारी बातों को अधिकारियों तक पहुंचा सके और उसका निदान करा सके. यानी कहीं ना कहीं इस बार विकास के नाम पर मतदाता वोट देते हुए नजर आ रहे हैं. 


ये भी पढ़ें.


UP: लग्जरी कार में मिली लाखों की कीमत की शराब, पंचायत चुनाव में की जानी थी इस्तेमाल