Kanpur Dehat News: अवैध कब्जा हटाने गए पुलिसकर्मियों पर महिलाओं ने लाठी-डंडों से किया हमला, कई घायल
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के रसूलाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में कुछ ग्रामीण महिलाओं ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. जिसमें कई महिला पुलिसकर्मी भी घायल हो गई.
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के रसूलाबाद नगर पंचायत क्षेत्र की महिलाओं ने प्रशासन और पुलिस की टीम पर उस वक्त हमला कर दिया जब वो गांव से पंचायत की जमीन से अतिक्रमण हटाने गए थे. महिलाओं द्वारा अचानक हुए इस हमले में कई पुलिसकर्मी और महिला पुलिसकर्मी भी घायल हो गई. वहीं घटना के तुरंत बाद रसूलाबाद एसडीएम ने हमला करने वाली महिलाओं की पहचान कर उनपर कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए.
महिलाओं ने किया पुलिस पर लाठी-डंडो से हमला
आपको बता दें पूरा मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद नगर पंचायत का है. जहां पर प्रशासन और पुलिस की टीम पंचायत की बेशकीमती जमीन पर कब्जा किए लोगों पर कार्रवाई करने गई थी. बताया जा रहा है कि ये अतिक्रमण बेला रोड पर राजकीय विद्यालय के पास रहने वाले जयराम के द्वारा किया गया है. वहीं जब पुलिस की टीम उनके पास पहुंची तो जयराम के घर की कुछ महिलाएं पुलिस टीम से भिड़ गई और लाठी-डंडो से उनपर हमला कर दिया.इस हमले में कई पुलिसक्रमी घायल हो गए. जिसके बाद रसूलाबाद पुलिस ने अतिक्रमण हटाने का दौरान विरोध कर रही महिलाओं को वीडियो के आधार पर पहचान की और उन्हें थाने ले गई.
Uttarakhand News: उत्तराखंड के सफाई कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! सीएम धामी ने किया ये बड़ा एलान
युवक ने किया था 1.5 करोड़ की जमीन पर कब्जा
बताया जा रहा है रसूलाबाद के बेला रोड पर नगर पंचायत की जमीन पर जयराम नाम का युवक झोपड़ी बनाकर रह रहा है. इसकी जानकारी मिलने के बाद नगर पंचायत के अधिकारियों ने अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते जमीन को खाली कराने के लिए अभियान चलाया. इसके लिए अधिकारियों ने रसूलाबाद पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया. मामले की जानकारी देते हुए एसडीम जितेंद्र कटियार ने बताया कि ये नगर पंचायत की जमीन थी. जिसपर जयराम नाम के व्यक्ति ने अवैध कब्जा किया हुआ था. जमीन सड़क किनारे की है. जिसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ है. अब नगर पंचायत इसकी बाउन्ड्री से कवर कर रहा है.