मिशन शक्ति पर आगरा पुलिस की निष्क्रियता, महिलाओं को लाठी-डंडों से पीटा गया, वीडियो वायरल होने के बाद होश में आया महकमा
यूपी में महिला सुरक्षा को लेकर सीएम योगी मिशन शक्ति को प्रभावशाली तरीके से जन जन तक पहुंचाने का निर्देश दे चुके हैं. लेकिन आगरा पुलिस इस अभियान से बेपरवाह है.
आगरा. आगरा में मुख्यमंत्री के नारी शक्ति अभियान पर सवालिया निशान लगे हैं. एक तरफ पुलिस ये अभियान चला रही है, दूसरी तरफ महिलाओं को गिरा-गिराकर डंडों से पीटने वालों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति हो रही है. प्लाट खाली करने के विवाद में 18 अक्टूबर को पहले दो पक्षों में विवाद हुआ था. एक पक्ष की महिलाओं को हॉकियों और डंडों से पीटा गया था. मामला थाने पहुंचा था. लेकिन पुलिस ने आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं की. 22 अक्टूबर को पथराव और मारपीट का वीडियो एबीपी गंगा द्वारा प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद मामला अधिकारियों तक पहुंच गया. इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई. अब वीडियो में डंडे और हॉकी लिये दिख रहे युवकों की तलाश की जा रही है. हालांकि पुलिस ने आरोपी पक्ष की तरफ से एक युवक को पकड़ लिया है, और वीडियो के आधार पर अन्य हमलावर युवक चिन्हित किए जा रहे हैं.
प्लाट मालिक ने रख लिया था सामान
एत्माद्दौला के प्रकाश नगर में माधव के परिवारजनों ने कुछ साल पहले पास में स्थित एक प्लाट किराए पर लिया था. जिस पर वो कबाड़ का काम कर रहे थे. आरोपी प्लाट पक्ष के कहने पर प्लाट खाली कर दिया था और कुछ सामान बच गया था. इसे प्लाट मालिक नहीं निकालने दे रहा था. इसी को लेकर विवाद हुआ. महिला पक्ष के लोगों पर प्लाट मालिक पक्ष के 10-15 लोगों ने हमला बोल दिया. गली में गिरा-गिराकर महिलाओं और युवकों से मारपीट की इसके बाद पथराव भी किया. इसमें पीड़ित माधव, उसकी पत्नी और भाई की पत्नी गम्भीर रूप से घायल हुए हैं. पीड़ित पक्ष ने एत्माद्दौला थाने में शिकायत की. पुलिस ने मेडिकल कराया. इसके बाद पीड़ित पक्ष तहरीर देकर चला गया.
वीडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस
आरोपितों की गिरफ्तारी के पुलिस ने कोई प्रयास नहीं किया. गुरुवार को सोशल मीडिया पर पथराव का वीडियो वायरल होने के बाद थाना पुलिस सक्रिय हो गई. एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है. इस मामले में अब तक कार्रवाई न करने के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर भी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
लेकिन कुल मिलाकर इस मामले में पुलिस पूरी तरह इस निष्क्रिय नजर आई. लेकिन एबीपी गंगा पर खबर चलने के बाद आईजी रेंज और एसएसपी ने संज्ञान लिया और अब हमलावरों को पकड़ने के लिए कई टीमें लगा दी गई हैं.
ये भी पढ़ें.
यूपीः बिना इजाजत दाढ़ी रखने पर दारोगा सस्पेंड, एसपी ने दी थी तीन बार कटवाने की चेतावनी