आगरा. ताजनगरी में थाना डौकी पुलिस का बेरहम और निर्दयी चेहरा सामने आया है. बेटी की आत्महत्या के बाद पिता और भाई लगातार थाना डौकी पुलिस का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन 20 दिन से ऊपर का समय बीत जाने के बाद भी डौकी पुलिस ने पीड़ित पिता और भाई की अब तक कोई सुनवाई नहीं की है. क्योंकि मामला पुलिस विभाग से जुड़ा हुआ है, इसलिए पुलिस आरोपी का साथ दे रही है.


आपको बता दें कि डौकी थाना क्षेत्र में रहने वाली 21 वर्षीय रीना की शादी सैया थाना क्षेत्र के बिरहरू गांव के रहने वाले भागीरथ से तय हुई. भागीरथ इस वक्त इलाहाबाद पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है. रिश्ता तय होने के बाद युवक-युवती दोनों एक दूसरे के संपर्क में आ गए, दोनों के बीच बातचीत का दौर भी शुरू हो गया. इस दौरान आरोपी सिपाही भागीरथ उनकी बेटी को घुमाने भी ले जाता था. पीड़ित भाई दीपक कुमार का आरोप है कि सिपाही ने शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण किया और अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए, जिसे नेट पर डालने की धमकी देता रहा और शादी करने से इनकार कर दिया. इस घटना से आहत बहन ने आत्मघाती कदम उठाया और सात अगस्त को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.


बेटी के आत्महत्या के बाद यह पीड़ित परिवार थाना डौकी पुलिस के पास पहुंचा. न्याय की गुहार लगाई मगर डौकी पुलिस का दिल नहीं पसीजा. आरोप है कि पुलिस उनकी बेटी की मौत का जिम्मेदार सिपाही का साथ दे रही है. पीड़ित के पास युवक युवती के बीच बातचीत के ऑडियो वीडियो भी हैं, जिससे यह प्रमाणित किया जा सकता है कि दोनों के बीच बातचीत होती थी और दोनों के बीच में शारीरिक संबंध भी बने थे.


ये परिवार इलाकाई पुलिस की कार्यप्रणाली से दुखी है. पीड़ित परिवार ने पुलिस अधिकारियों के यहां न्याय की गुहार लगाते हुए दरवाजा खटखटाया है. इस मामले में पीड़ित का कहना है कि जब तक उनकी बेटी की मौत का आरोपी सिपाही भागीरथ सलाखों के पीछे नहीं पहुंच जाएगा, तब तक इस लड़ाई को जारी रखा जाएगा.


इस मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस अधिकारियों को साक्ष्य भी दिए हैं. अब देखना होगा कि इस मामले में आरोपी सिपाही के खिलाफ पुलिस अधिकारी कब तक एक्शन लेते हैं. इसे लेकर क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद का कहना है कि आरोपों की जांच कराई जा रही है, जो भी ठीक होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें.


नोएडा में 24 घंटे के भीतर पांच लोगों ने की आत्महत्या, जानें- पुलिस ने क्या कहा


प्रयागराज: बाहुबली अतीक के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, सात संपत्तियों को कुर्क कर किया गया जब्त