बुलंदशहर: थाना प्रभारी पर महिला सिपाही ने लगाए संगीन आरोप, एसएसपी से की शारीरिक उत्पीड़न की शिकायत
बुलंदशहर में महिला सिपाही ने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुये कहा कि वे मुझे गलत तरीके से छूते थे. यही नहीं, जान से मारने की धमकी देते थे. फिलहाल इस मामले में शिकायत के बाद एक कमेटी गठित कर दी गई.
![बुलंदशहर: थाना प्रभारी पर महिला सिपाही ने लगाए संगीन आरोप, एसएसपी से की शारीरिक उत्पीड़न की शिकायत Women constable serious allegation SHO in Bulandshahr बुलंदशहर: थाना प्रभारी पर महिला सिपाही ने लगाए संगीन आरोप, एसएसपी से की शारीरिक उत्पीड़न की शिकायत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/07/17134323/sexual-harassment.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक महिला सिपाही ने एक पुलिस थाने के प्रभारी पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. महिला सिपाही ने आरोप लगाया है कि गुलावठी पुलिस थाना प्रभारी सचिन मलिक ने उसे ‘‘अनुचित तरीके से छुआ’’ और धमकी दी कि उसने इसकी किसी से शिकायत की तो वह उसकी हत्या कर देंगे.
समिति को सौंपी गई जांच
मामले की जांच एक समिति को सौंपी गई है जो अपनी रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर सौंपेगी. महिला सिपाही द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार सिंह को सौंपी गई शिकायत के अनुसार महिला सिपाही जुलाई 2017 से जुलाई 2020 तक गुलावठी पुलिस थाने में तैनात थी.
निजी जिंदगी में देते थे दखल
सचिन मलिक को इस वर्ष 20 फरवरी से पुलिस थाने का प्रभारी बनाया गया था. शिकायत के अनुसार मलिक ने अपनी तैनाती के कुछ दिनों बाद ही महिला सिपाही को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. सिपाही ने आरोप लगाया कि मलिक उसके निजी जीवन पर नजर रखते थे जिससे उसे मानसिक पीड़ा होती थी. महिला सिपाही ने अपनी अर्जी के जरिये एसएसपी से मलिक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि एक समिति मामले की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर सौंपेगी जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें.
गोरखपुर की गौशाला में चल रहा था नकली शराब का गोरखधंधा, लाखों रुपये के ढक्कन, रैपर व बोतलें बरामद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)