ग्रेटर नोएडा, एजेंसी। थाना दादरी क्षेत्र के गांव रूपबास बाईपास के पास बृहस्पतिवार रात अज्ञात बदमाशों ने एक महिला की हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि रूपबास बाईपास के पास सर्विस रोड पर लगभग 45 वर्षीय एक महिला का शव पड़ा है। उसके हाथ में सोने की 3 अंगूठियां हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से फेंका गया है।
पुलिस का कहना है कि फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। महिला की हत्या कहीं और की गई है और शव को दादरी क्षेत्र के गांव रूपबास बाईपास के पास फेंका गया है। मामले की जांच जारकी है।