बुलंदशहर, एबीपी गंगा। कोतवाली क्षेत्र के गांव टैना में जहरीला पदार्थ निगलने से विवाहिता की मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज की खातिर ससुराल वालों पर उनकी बेटी की हत्या कर सबूत मिटाने के लिए चुपचाप उसका अंतिम संस्कार करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


दहेज के लिए किया जा रहा था परेशान


हाथरस के थाना सासनी क्षेत्र के देदामई निवासी कमलेश पत्नी रमेश सिंह ने अपनी बेटी प्रीती की शादी मई 2013 में कोतवाली खुर्जा क्षेत्र के गांव टैना निवासी आनंद पुत्र सुमरत सिंह से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज को लेकर उनकी बेटी प्रीती का आए दिन उत्पीड़न करते थे। इसकी शिकायत प्रीती कई बार अपनी मां और भाइयों से भी कर चुकी थी। मायके वालों ने ससुराल वालों को काफी समझाया-बुझाया लेकिन कोई असर नहीं हुआ।


सबूत मिटाने के लिए कर दिया अंतिम संस्कार


बीते शुक्रवार को बेटी के मकान में किराए पर रहने वाले व्यक्ति का फोन आया कि पति से कहासुनी के बाद प्रीती ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है। ससुराल के लोग उसे लेकर अस्पताल जा रहे हैं। आरोप है जब पति आनंद को फोन किया गया, तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।



शनिवार को जब मायके के लोग प्रीती के ससुराल पहुंचे, तो पता चला उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों का कहना है कि सबूत मिटाने के लिए जल्दी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतका की मां कमलेश की तहरीर पर पुलिस ने पति आनंद, सास चंद्रवती, जेठ सीटू, जेठ का बेटा आशीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।