गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना विजयनगर में क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की एक हाई राईज सोसाइटी में 15 वी मंजिल से गिरने पर युवती की मौत हो गई. घटना देर शाम की है. जब ऐसोटेक सोसाइटी में रहने वाली नीलम 15वीं मंजिल से गिर गई और उसकी मौत हो गई. युवती को आनन-फानन में पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक नीलम अपनी छोटी बहन के साथ सोसायटी की 15वी मंजिल पर रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर रहती थी.


लॉकडाउन में फंस गई थी..


पड़ोसियों के मुताबिक नीलम मूल रूप से बस्ती जिले की रहने वाली है और लॉक डाउन के चलते यहा रुकी थी. नीलम तीन फरवरी को एसोटेक सोसायटी में रहने वाले अपने रिश्तेदार बजरंग दुबे के घर आई थी. नीलम को गाजियाबाद में 24 मार्च तक ठहरना था और 25 मार्च को ट्रेन से वापस घर जाना था. बजरंग दुबे के परिवार वालों ने बताया कि नीलम वापसी की तैयारी कर ही रही थी. मगर इस दौरान जनता क‌र्फ्यू लग गया. 24 मार्च से संपूर्ण लॉकडाउन हो गया और वह यहीं पर फंस गई.


ये भी जानकारी सामने आई है कि नीलम की शादी हो चुकी थी लेकिन उसका तलाक हो गया था. दूसरी तरफ रिश्तेदार ने बताया कि नीलम ने इस लॉकडाउन में भी यहां से वापस जाने का काफी प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी. इससे वह काफी उदास रहने लगी थी. बुधवार की शाम को वह काफी खुश थी. मगर अचानक रात करीब नौ बजे उसने टॉवर की 15 मंजिल से छलाग लगा दी. एसएचओ ने बताया कि नीलम के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है. बजरंग दुबे के परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है.


ये भी पढ़ें.


शामली: गो तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों का हमला, दो दारोगा समेत कई घायल