हरदोई ,एजेंसी। हरदोई के डीएम चौराहे पर एक ट्रक ने एक बाइक चालक को टक्कर मार दी जिसमें बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति व दो बच्चे घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के डीएम चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दंपति व दो बच्चे घायल हो गए।

घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सक ने शिवाकांत त्रिपाठी की पत्नी विभा त्रिपाठी (32) को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में शिवाकांत त्रिपाठी व उनके दोनों बेटे - अनंत त्रिपाठी व छोटू - घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।