देहरादून में डेंगू ने ली एक महिला की जान, मौत पर उठ रहे सवाल; बरतें ये एहतियात
देहरादून में डेंगू ने ली एक महिला की जान, मौत पर उठ रहे सवाल। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है। अभी तक जिले में 218 मरीज डेंगू पॉजिटिव निकले हैं।
देहरादून, एबीपी गंगा। उत्तराखंड में जहां लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं इस सीजन में डेंगू की चपेट में आने से एक महिला की मौत भी हो गई है। हालांकि, महिला को डेंगू के साथ-साथ पीलिया भी था। डॉक्टरों की मानें तो मौत किस कारण हुई है, ये रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है। वहीं, महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में आईसीयू वार्ड में तोड़फोड़ की और जमकर हंगामा भी काटा।
ये मामला राजधानी देहरादून का है, जहां देहरादून निवासी महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के आईसीयू वार्ड में तोड़फोड़ की और साथ ही जमकर हंगामा भी काटा। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण महिला की जान गई है।
वहीं, अस्पताल प्रशासन की मानें तो महिला को बुखार के साथ ही लिवर में दिक्कत और सांस लेने की भी भारी परेशानी थी। महिला के ब्लड सैंपल लेने के बाद डेंगू की भी पुष्टि हुई है। इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ा है।
मामले पर देहरादून के डिप्टी सीएमओ डॉ. नरेंद्र त्यागी का कहना है कि सीएमओ कार्यालय से डॉक्टर्स की टीम को जांच के लिए महंत इंद्रेश अस्पताल भेजा गया था। आरंभिक जांच में यह पता चला है कि मृतिका हेपेटाइटिस बी से ग्रसित थी। साथ ही, अस्पताल की लैब जांच में यह भी पता चला है कि मृतक महिला में डेंगू भी पॉजिटिव था। इस मामले पर डेथ ऑडिट कराई जाएगी, 9 अगस्त को सीएमओ कार्यालय की ओर से टीम जाकर इस मामले की पूरी जांच भी करेगी और महिला की मौत की सही वजह पता करेगी।
गौरतलब है कि जिले में 15 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिसमें 11 पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं। जिनका अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस संख्या को मिलाकर अब 218 मरीज डेंगू पॉजिटिव निकले हैं। स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीमें लगातार डेंगू प्रभावित इलाकों में फागिंग करवा रही है और दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है।
डेंगू के लक्षण
- तेज बुखार और तेज सिरदर्द
- हड्डियों, जोड़ों व मांसपेशियों में भयंकर दर्द
- चक्कर या फिर उल्टी आना
- नाक और मसूड़ों से खून आने की समस्या
- मसूड़ों व नाक से खून आने की समस्या
डेंगू से ऐसे करें बचाव
- पानी जमा न होने दें
- जहां पानी जमा हो, वहां मिट्टी का तेल, डीजल या फिर मोबिल डाल दें।
- घर की सफाई में फिनाइल का इस्तेमाल करें
- फुल आस्तीन का कपड़ा शाम होने पर पहनें
- कूलर का पानी रोज बदलना न भूलें
- हो सके तो मच्छरदानी का इस्तेमाल करें
- नारियल तेल में कपूर मिलाकर शरीर पर लगाएं