हरिद्वार, एबीपी गंगा। एंटी ड्रग टास्क फोर्स और हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में स्मैक के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। 35 वर्षीय महिला का नाम सरीना है जो यूपी के सहारनपुर की रहने वाली है। पुलिस ने महिला तस्कर के पास से लगभग 578 ग्राम स्मैक बरामद की है। बाजार में स्मैक की कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरअसल, पुलिस को महिला तस्कर के हरिद्वार पहुंचने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम हरकत में आई और एंटी ड्रग टास्क फोर्स के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया। टीम के सदस्यों ने सुबह 6 बजे ही हरिद्वार बस स्टैंड पर डेरा जमा लिया, लगभग 7 बजे जैसे ही बरेली से हरिद्वार आने वाली बस से महिला तस्कर नीचे उतरी तुरंत पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
ड्रग तस्करी में जेल जा चुका है पति
पूछताछ में महिला के पास से स्मैक बरामद हुई। हरिद्वार सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि महिला हरिद्वार से होते हुए सहारनपुर जा रही थी और सहारनपुर में ही स्मैक की सप्लाई करनी थी। उन्होंने ये भी बताया कि महिला का पति पहले भी ड्रग तस्करी में जेल जा चुका है और अभी भी जमानत पर है। पुलिस की जांच जारी है और महिला के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी भी जुटाई जा रही है।