मुरादाबाद, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली एक लड़की को अपना एटीएम हैक हो जाने की शिकायत करने दिल्ली पुलिस के पास जाना बहुत भारी पड़ गया। दरअसल, जांच के नाम पर थाने के शातिर दारोगा ने पीड़ित लड़की को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और फिर उससे तीन लाख रुपये ऐंठ लिए। इतना ही नहीं, दारोगा ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर झूठे तरीके के शादी रचाकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। ढाई साल बाद युवती को पता चला की दारोगा पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।


अब पीड़ित युवती का आरोप है कि वह पिछले 20 दिन से रिपोर्ट लिखाने के लिए मुरादाबाद में थाने के चक्कर काट रही है और पुलिस वाले बिना रिपोर्ट लिखे ही उसे थाने से भगा देते हैं। ये मामला आला पुलिस अधिकारियो के संज्ञान में आने के बाद अब पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिकारीयों का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।


ये मामला मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस इलाके की रहने वाली एक युवती से जुड़ा हुआ है। युवती के मुताबिक, ढाई साल पहले उसका एटीएम हैक हो गया था, इसी केस के सिलसिले में युवती की मुलाकात दिल्ली के शकरपुर थाने में अरविन्द वर्मा नाम के दारोगा से हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच आपसी संबंध बढ़ गए और दारोगा ने आर्य समाज मंदिर में युवती से शादी कर ली और उसे अपने साथ दिल्ली में ही रखने लगा, लेकिन जब युवती को दारोगा के शादीशुदा होने का शक हुआ, तो उसने दारोगा के बारे में जानने का प्रयास किया।


जिसके बाद दारोगा ने युवती के साथ मारपीट की और उसे मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में छोड़कर चला गया। पीड़िता ने कई बार पुलिस में शिकायत की, लेकिन उसके बावजूद उसे कोई भी न्याय नहीं मिला। परेशान होकर युवती ने समाधान दिवस में भी अपनी शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन उसके बावजूद भी उसकी एक न सुनी गई। लगभग 20 दिन तक थाने और चौकियों के चक्कर काटने के बाद युवती ने एसएसपी को शिकायत पत्र सौंपा जिसके बाद कार्यवाही करते हो पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।


यह भी पढ़ें:


यूपी पुलिस का कारनामा, 18 महीने के बच्चे के खिलाफ भैंस चोरी का मुकदमा किया दर्ज

बारात में DJ वाले बाबू के गाने की आवाज सुन बिदका घोड़ा, फिर दूल्हे और बारातियों के साथ हुआ कुछ ऐसा