देहरादून, एबीपी गंगा। देहरादून में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है। शहर के कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को चरस और स्मैक सप्लाई करने के आरोप में पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 48 ग्राम चरस और स्मैक बरामद की गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
चेकिंग के दौरान पकड़ा गया युवक
नेहरू कॉलोनी के थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि हरा पुल, नई बस्ती के पास पुलिस को चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवक दिखा। चेकिंग करने पर युवक के पास से आठ ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने अपना नाम सौरभ शर्मा निवासी नौका दौड़वाला बताया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पति-पत्नी गिरफ्तार
एक और मामले में एसटीएफ की एंटी ड्रग टास्क फोर्स ने देवऋषि एन्क्लेव, पटेल नगर से पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। थाना पटेलनगर इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि एसटीएफ की तहरीर पर आरोपी अमित और उसकी पत्नी मीनू निवासी इन्द्रेश नगर कोतवाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में अमित ने बताया कि वह स्मैक का आदी है और स्मैक बेचता है। शक न हो, इसके लिए धंधे में पत्नी को भी शामिल कर लिया। दोनों के पास 40 ग्राम चरस बरामद की गई है।