मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। मुजफ्फरनगर में पुलिस ने महिला की हत्या का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया एक डंडा व हत्या के बाद मृतका का लूटा गया पर्स व एक पर्ची जिस पर मोबाइल नंबर लिखे हुए थे बरामद की है। मृतक महिला से आरोपी युवक के अवैध संबंध बताए जा रहे हैं। आरोपी ने मृतक महिला से 50 हजार रुपये उधार लिए थे। महिला द्वारा उधार दिए पैसे मांगे जाने पर आरोपी ने महिला की हत्या का षड्यंत्र रचकर गत 21 अप्रैल को महिला को गादला गांव के जंगलों में बुलाकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने छानबीन के बाद हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


पुलिस ने शुरू की जांच


मामला थाना भोपा क्षेत्र का है जहां गत 23 अप्रैल को गांव गादला के जंगलों में एक महिला का शव पड़ा मिला था। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और महिला के ससुर मेघराज पुत्र कुरड़ी निवासी गांव सिमर्थी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। पुलिस की तहकीकात में कपिल पुत्र धर्मवीर निवासी कासमपुर पटेढ़ी थाना छपार का नाम सामने आया जिसके बाद पुलिस ने कपिल को गिरफ्तार कर लिया।


रच डाली हत्या की साजिश


पुलिस के अनुसार महिला के पति की मृत्यु हो जाने के बाद आरोपी कपिल के उससे अवैध संबंध थे। महिला के पति की मौत के बाद उसे मुआवजे के रूप में लाखों रुपए मिले थे जिन्हें आरोपी ने थोड़ा-थोड़ा करके हड़प लिया और हाल ही में 50 हजार रुपये महिला से उधार लिए। जब महिला ने उधार लिए पैसे आरोपी से मांगे तो आरोपी ने उसकी हत्या की योजना बना ली और उसे 21 अप्रैल को थाना भोपा क्षेत्र के गांव गादला के जंगलों में बुलाकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया।