नई दिल्ली, एजेंसी। 'अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं की बात जन जन तक पहुंचाने के लिये अपना सोशल मीडिया अकाउंट नारी शक्ति को समर्पित किया। इस दौरान पीएम के अकाउंट से सात महिलाओं ने अपने हौसले की कहानी साझा की। बेघरों के लिये खाने का प्रबंध करने वाली स्नेहा मोहनदास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्ववीटर से अपनी कहानी लोगों तक पहुंचाईं।


स्नेहा मोहनदास फूड बैंक इंडिया की संस्थापक के साथ-साथ बिग इवेंट की सीईओ और संस्थापक हैं। उन्होंने एक डबिंग आर्टिस्ट को तौर पर भी काम किया है





पहली महिला ने पीएम अकाउंट से ट्वीट किया। महिला ने ट्वीट करते हुए अपनी बात साझा की। उन्होंने ट्वीट किया कि.. अब, हमारे गरीबों के बेहतर भविष्य के लिए कार्रवाई का समय है। नमस्कार मैं हूं @snehamohandoss स्नेहा मोहन दास। अपनी मां से प्रेरित होकर मैंने ये काम शुरु किया, जिन्होंने बेघरों को खाना खिलाने की आदत डाली, मैंने फूडबैंक इंडिया नाम से यह पहल शुरू की।


इससे पहले पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि हम नारी शक्ति की भावनाओं और योग्यता को सैल्यूट करते हैं। जैसा कि मैंने कुछ दिन पहले कहा था, मैं साइन ऑफ कर रहा हूं। मेरे सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए उपलब्धियां हासिल कर चुकीं सात महिलाएं अपनी जीवन यात्रा के बारे में बताएंगी, और आपसे बात करेंगी।


विशिष्ट योगदान के लिये महिलाओं को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 'महिला दिवस' के अवसर पर सुबह राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में 'नारी शक्ति' सम्मान से महिलाओं को सम्मानित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी इन सम्मानित महिलाओं के साथ बातचीत करेंगे।


इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट भी इन्हीं सम्मानित महिलाओं के हाथों में होगा। हर साल 'नारी शक्ति' पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। महिलाओं, खासकर कमजोर और उपेक्षित महिलाओं को सशक्त बनाने में उनके योगदान के लिए व्यक्तियों, समूहों और संस्थाओं को ये पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं।


जब पीएम के ट्वीट से जन्म लेने लगी थीं आशंकाएं 


आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही एक ट्वीट कर सोशल मीडिया छोड़ने का संकेत देकर लोगों के बीच तमाम आशंकाएं जन्म लेने लगी थीं। लेकिन ठीक इसके बाद उन्होंने बीते मंगलवार को ट्वीट किया कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को सौंपेंगे जो प्रेरणा देने वाली हों व उन्होंने लोगों से इस प्रकार की महिलाओं की कहानी उनके साथ साझा करने का अनुरोध किया था। इस ट्वीट के बाद उनके समर्थकों ने राहत की सांस ली थी।