औरैया। औरैया जिले की बिधूना कोतवाली में तैनात 2019 बैच की महिला सिपाही ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. महिला सिपाही की खुदकुशी की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. छानबीन को दौरान पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस ने शव को कबजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस खुदकशी की वजह पता लगाने में जुट गई है.


बागपत जिले के लतीफनगर निवासी राजेंद्र गिरी की 28 वर्षीय पुत्री शालू 2019 में पुलिस में भर्ती हुई थी. पुलिस ट्रेनिंग पूरी करने के बाद बीते दिसंबर माह में उनकी पहली तैनाती जनपद औरैया के बिधूना कोतवाली में हुई थी. 26 अप्रैल 2020 में शालू की शादी फिरोजाबाद में शिक्षक राहुल से हुई थी. शालू बिधूना कोतवाली के पास ही आर्य नगर में किराए का कमरा लेकर रह रही थी.



शादी के बाद शालू ड्यूटी पर लौटकर आई थी. सोमवार को परिवार को लोगों ने शालू को फोन किया तो फोन नहीं उठा. फोन न उठाने को लेकर परिवारवालों ने इसकी जानकारी कोतवाली प्रभारी विनोद शुक्ल को दी. विनोद शुक्ल ने सुबह शालू के कमरे पर महिला साथी कांस्टेबल को भेजा. महिला कांस्टेबल ने कमरे को अंदर से बंद देखकर इसकी सूचना कोतवाली प्रभारी को दी.


कोतवाली प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और फिर मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. इसके बाद साइड की खिड़की से झांक कर देखा तो शालू पंखे से लटकी हुई थी. इस घटना के संबंध में तत्काल सूचना फिंगर एक्सपर्ट टीम को दी गई. एक्सपर्ट टीम ने दरवाजा तुड़वाकर सभी साक्ष्य एकत्रित किए. डेड बॉडी को फंदे से नीचे उतरवाया.



घटना स्थल पर एसपी औरैया सुनीति ने पहुंचकर जानकारी ली, जिसमें शालू के पास से एक डायरी मिली. डायरी में लिखा था कि मेरी मौत के बाद किसी को परेशान न किया जाए. इस संबंध में परिजनों को सूचित कर दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोरस्मार्टम के लिए भेज दिया है.



प्रतापगढ़ में सनसनीखेज वारदात, युवक को पेड़ से बांधकर जिंदा जलाया गया