मेरठ. महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए चलाए गए मिशन शक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने की कोशिशें जारी हैं. इसी सिलसिले में यूपी के मेरठ जिले में महिला पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए यूपी पुलिस की महिलाओं को और तैयार किया जा रहा है. ट्रेनिंग के बाद इन्हें महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया. ये महिला पुलिसकर्मी मॉल, बाजार, सड़क-चौराहों पर पेट्रोलिंग कर महिलाओं की सुरक्षा का जायजा लेती दिख रही है.


गली-गली हो रही पेट्रोलिंग
महिलाओं के खिलाफ किसी तरह का अपराध ना हो इसके लिए महिला पुलिसकर्मी गली-गली पेट्रोलिंग कर रही हैं. साथ ही ये महिलाओ के साथ हो रही हर गतिविधि पर भी नजर रख रही हैं. महिला पुलिसकर्मी प्रदेश के बेटियों के सलाह देती भी नजर आई.


महिला पुलिसकर्मियों ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम कर उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है. सरकार ने उन्हें इस काबिल समझा और वह पूरी मेहनत और लगन से महिलाओं की सुरक्षा में काम करेंगी. वहीं सरकार की इस पहल से महिलाएं भी खुश हैं. उनका कहना है कि पहली बार किसी महिला पुलिसकर्मी ने उनके पास आकर ये जानने की कोशिश की कि वह सुरक्षित हैं या नहीं.


ये भी पढ़ें:



एटाः मिशन शक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी पुलिस, घर-घर जाकर कर रही जागरूक


मिशन शक्ति कार्यक्रम का असर, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ 400 मामलों की पहचान, जल्द मिलेगा न्याय