आगरा: अक्सर महिला पुलिसकर्मियों को आपने अपने नवजात बच्चे के साथ ड्यूटी करते हुए देखा होगा. कई बार इस तरह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होते हैं. एक तरफ मां का फर्ज तो दूसरी तरफ ड्यूटी का प्रेशर. ऐसे में आगरा एसएसपी ने मातृत्व के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए 2 क्रेच यानी शिशु गृह बनाने का फैसला किया और आगरा के महिला थाना में "हैप्पी kids" नाम से एक शिशु गृह संचालित होना शुरू हो गया है.


शुरू की गई सराहनीय पहल
पुलिस मॉडर्न स्कूल में दूसरा शिशु गृह बन रहा है जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों से जुड़े बच्चों के विकास के लिए तमाम खेल खिलौने और कॉपी किताबों का इंतजाम है. "हैप्पी kids" ऐसा शिशु गृह है जहां महिला पुलिसकर्मी निश्चिंत होकर अपने बच्चों को छोड़कर ड्यूटी कर सकेंगी. इतना ही नहीं महिला सिपाहियों को प्री नर्सरी education की भी चिंता भी नहीं करनी होगी.

छोटे हैं बच्चे
महिला थाने की बात की जाए तो यहां इस समय करीब 60 महिला सिपाही तैनात हैं. जिनमें कई सारी महिला पुलिसकर्मी विवाहित हैं और उनके छोटे बच्चे हैं. अब शिशु गृह में जिले भर की महिला पुलिसकर्मी अपने बच्चों को छोड़कर ड्यूटी पर जा सकेंगी और साथ ही अगर कोई महिला फरियादी भी अपने बच्चे को शिशु गृह भेजना चाहे, तो उसकी भी व्यवस्था की गई है.



महिला पुलिसकर्मियों की लगाई गई ड्यूटी
आगरा में 44 थाने हैं और हर थाने में महिला पुलिसकर्मी हैं. ऐसे में खेल खिलौनों से लेकर स्कूली किताबें और झूलों का विशेष इंतजाम शिशु गृह में किया गया है. शिशु गृह में 4 महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है जो इन बच्चों की देखभाल करेंगी. इस प्रयास से महिला पुलिसकर्मी काफी खुश दिखाई दे रही हैं और अब निश्चिंत होकर ड्यूटी कर सकेंगी. इस क्रेच का उद्घाटन अपर महानिदेशक राजीव कृष्ण की पत्नी मीनाक्षी सिंह ने किया है.


ये भी पढ़ें:



UP: कोरोना काल में हो गया 'खेला', पीपीई किट और मास्क सप्लाई के नाम पर हुआ करोड़ों का घोटाला