नई दिल्ली, एएनआई। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) व राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में धरने प्रदर्शन का दौर खत्म नहीं हो रहा है। दिल्ली के जाफरबाद इलाके में मेट्रो स्टेशन के नजदीक सीएए के खिलाफ महिलाएं धरने पर बैठ गई हैं। इस कानून का विरोध करते हुये वे नारेबाजी कर रही हैं। सुरक्षा के मद्देनजर जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के एहतियायन बंद कर दिया गया है। यहां पर एंट्री और एग्जिट गेट को बंद कर दिया गया है।





गौरतलब है कि धरने पर बैठी महिलाओं को रविवार सुबह जाफराबाद रोड से लेकर राजघाट तक पैदल मार्च निकालना हैं। हालांकि दिल्ली पुलिस की ओर से मार्च निकालने की अनुमति नहीं है। किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिये देर रात में ही जाफराबाद रोड पर अर्द्धसैनिक बल के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इसमें महिला सुरक्षाकर्मी भी शामिल रही। रोड पर पुलिस तैनात होते ही जाफराबाद का माहौल बदल गया।


आपको बता दें कि मुख्य मार्ग होने की वजह से वहां लंबा जाम लग गया। इसके बाद पुलिस बल ने महिलाओं को समझाने की कोशिश की। नाकाम होने पर पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। इसके बावजूद महिलाएं कभी गली तो कभी सड़क पर आकर नारेबाजी करने लगीं जो देर रात तक जारी था।


दूसरी तरफ भीम आर्मी ने भी आज आरक्षण, नागरिकता कानून और संविधान की रक्षा के लिए भारत बंद बुलाया है। भीम आर्मी प्रमुख चंद्र शेखर रावण ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरी पूरे बहुजन समाज से अपील है कि नाइंसाफी के खिलाफ आवाज उठाना हमारा मौलिक अधिकार है, इसलिए शांतिपूर्ण ढंग से भारत बंद करवाएं। किसी भी अप्रिय घटना से बचें। भाजपा के लोग आपको उकसाने की कोशिश करेंगे किसी भी प्रकार के उकसावे में न आएं।