नोएडा, एजेंसी। पुलिस के तमाम दावों के बाद भी नोएडा में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में कमी नहीं आई है। ताजा मामला थाना सेक्टर 49 का है जहां एक शख्स जबरन महिला के घर में घुस गया और मारपीट करने के बाद उसके साथ बलात्कार किया। पीड़ित महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।


थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि 22 सितंबर की रात महिला अपने घर पर अकेली थी और उसका पति किसी काम से बाहर गया था। इसी दौरान टीटू नाम का शख्स महिला के घर में घुसा आया और मारपीट करने के बाद उसके साथ जबरन बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया।



पुलिस अधिकारी के मुताबिक महिला को डॉक्टरी जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार उचित कार्रवाई करेगी।