Hathras Satsang Stampede: हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में कई परिवारों ने अपनों को खो दिया और बहुत से लोग घायल हुए. सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के समर्थन में भक्त नजर आए तो कुछ लोगों ने विरोध भी किया. आगरा के शाहगंज क्षेत्र के केदार नगर में भोले बाबा आश्रम स्थित है. आश्रम पर ताला लगा हुआ है और भोले बाबा कई वर्षो से यहां नहीं आए हैं पर भक्तों की आस्था पूरी तरह से बनी हुई है. रोजाना महिलाएं आती हैं और माथा टेक कर प्रार्थना करती पर इस बीच मंगलवार का दिन विशेष माना जाता है.


मंगलवार के दिन बड़ी संख्या में भक्त आते हैं. माना जाता है कि मंगलवार के दिन विशेष दरबार लगता है, जिसमें लोग दूर दराज से आते हैं. नारायण साकार विश्व हरि भोले बाबा के आगरा स्थित आश्रम पर महिलाओं में भारी आस्था देखी गई. बताया जाता है कि सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के आश्रम पर मंगलवार को विशेष दरबार लगता है. भोले बाबा के आश्रम पर मंगलवार के दिन को विशेष माना जाता है और बड़ी संख्या भोले बाबा के भक्त यहां पहुंचते है.


भोले बाबा के भक्तों में अब भी है आस्था 


आश्रम पर आने वाली महिलाएं पूरे विश्वास से अपनी साड़ी के पल्लू से साफ करती हैं. यह आने वाली महिलाएं आश्रम की सीढ़ियों पर माथा टेकती हैं और प्रार्थना करती हैं. भोले बाबा के भक्तों में अब भी पूरी आस्था बनी हुई है. हाथरस सत्संग घटना के बाद से देश भर में मातम का माहौल है. आज मंगलवार का दिन भोले बाबा के दरबार के लिए विशेष माना जाता है और यही कारण है कि बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं, माथा टेकते हैं, जबकि आश्रम पर ताला लगा हुआ है और कई वर्षो से भोले बाबा इस आश्रम पर नहीं आए हैं बावजूद इसके भोले बाबा में आस्था रखने वाले भक्त लगातार यहां आते हैं.


''भोले बाबा हमारे लिए भगवान''


भोले बाबा के आश्रम पर आने वाली महिलाओं का कहना है कि भोले बाबा हमारे लिए भगवान हैं और उनसे बड़ा कोई नहीं है हमारी पूरी आस्था है. वैसे तो हम रोजाना यहां आते हैं पर मंगलवार को लोग ज्यादा संख्या आते हैं. भोले बाबा के आश्रम पर दूर दराज से लोग आते हैं. मंगलवार के दिन भोले बाबा के भक्त पूरी आस्था और विश्वास के आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें: North Eastern Railway: एनईआर ने 18 रेलवे पुलों पर लगाए वाटर लेवल मॉनीटरिंग सिस्टम, खतरे के बीच SMS से मिलेगी जानकारी