UP Politics: चुनाव से पहले फिर एक हुए अखिलेश यादव और मायावती! इस मुद्दे पर केंद्र से की अहम मांग
Nari Shakti Vandan Bill: महिला आरक्षण बिल को लेकर सपा और बसपा एक बार फिर से एक सुर में नजर आ रही है. दोनों पार्टियों ने ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण दिए जाने की मांग की है.
Women Reservation Bill: केंद्र की मोदी सरकार ने संंसद के नए भवन में पहले दिन एतिहासिक महिला आरक्षण विधेयक को पेश कर दिया. जिस पर आज बहस होगी और सभी दल अपनी-अपनी बात रखेंगे. इस बीच महिला आरक्षण बिल को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. इस मुद्दे को लेकर सपा (Samajwadi Party) और बसपा (BSP) के एक बार फिर से सुर मिलते दिख रहे हैं. दोनों पार्टियों ने इस बिल का समर्थन करने का एलान तो किया है. लेकिन इसके साथ ही ओबीसी महिलाओं (OBC Women Reservation) के लिए भी आरक्षण की मांग की है.
महिला आरक्षण को लेकर सपा-बसपा ओबीसी महिलाओं को भी रिजर्वेशन दिए जाने क मुद्दे पर एक साथ दिखाई दे रही है. सपा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि सपा इस बिल का समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि "महिला आरक्षण बिल पर हम लोगों ने हमेशा मांग की है कि पिछड़े वर्ग की महिलाएं है वो ज्यादा पढ़ी लिखी महिलाओं का मुकाबला नहीं कर सकती हैं इसलिए उनके लिए भी आरक्षण होना चाहिए, लेकिन सरकार नहीं मान रही है. हम इस बिल का विरोध इसलिए नहीं करेंगे, क्योंकि ये महिलाओं का हक है और उन्हें मिलना चाहिए."
महिला आरक्षण पर सपा का रुख
रामगोपाल यादव ने आगे कहा कि "हम बिल का समर्थन तो करेंगे लेकिन ये मुद्दा नहीं छोड़ेंगे. इस मुद्दे को लेकर जनता में भी जाएंगे और किसी न किसी दिन आज नहीं तो कल ऐसे सदस्यों की संख्या ज्यादा होगी जो ओबीसी महिलाओं के आरक्षण का भी समर्थन करेंगे." वहीं लोकसभा सांसद डिंपल यादव ने भी इस बिल का समर्थन किया और कहा कि "सरकार को 9 साल पूरे हो गए हैं. अगर सरकार को ये बिल लाना था तो सरकार इसे पहले भी ला सकती थी. ये आखिरी साल में लेकर आई है, सपा ने इसका हमेशा समर्थन करती है लेकिन हम चाहते हैं कि इसमें ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण मिले, क्योंकि आखिर में खड़ी महिलाओं को भी उनका हक मिलना चाहिए."
बसपा सुप्रीमो मायावती ने क्या कहा?
सपा ने जहां महिला आरक्षण की बात करते हुए ओबीसी महिलाओं के लिए भी कोटा निर्धारित करने की बात कही तो वहीं दूसरी तरफ बसपा सुप्रीमो मायावती भी ऐसी ही मांग करते हुए दिखाई दीं. मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी इस बिल का समर्थन करेगी, लेकिन इसमें एससी, एसटी महिलाओं के साथ ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसे पहले से निर्धारित कोटे में शामिल नहीं किया जाना चाहिए.
ओबीसी महिलाओं को लेकर सपा बसपा एकसाथ दिखाई दे रही है. हालांकि बसपा ने मुस्लिम महिलाओं के लिए आरक्षण की बात नहीं की है. इधर सपा ओबीसी के साथ मुस्लिम महिलाओं को भी आरक्षण दिए जाने की मांग कर रही है.
Azam Khan: बर्थ सर्टिफिकेट मामले में आजम खान को बड़ी राहत, HC ने कहा- 'फेयर ट्रायल मूल अधिकार'